scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमदेशरंगोली ने कुछ गलत नहीं कहा, राष्ट्रवादी लोगों को टारगेट किया जा रहा है: बबीता फोगाट

रंगोली ने कुछ गलत नहीं कहा, राष्ट्रवादी लोगों को टारगेट किया जा रहा है: बबीता फोगाट

दिप्रिंट के साथ हुई बातचीत में पहलवान और भाजपा नेता बबीता फोगाट ने कहा कि अगर ट्विटर दूसरी बार उनका ट्वीट डिलीट करता है तो वो तीसरी बार भी यही बात लिखेंगी.

Text Size:

नई दिल्ली: पहलवान और हरियाणा भाजपा की नेता बबीता फोगाट ने हाल ही में तबलीगी जमात को टारगेट करते हुए एक ट्वीट किया जो सोशल मीडिया पर विवाद का विषय बन गया है. एक तरफ भाजपा के बड़े नेताओं और खेल जगत की हस्तियों ने फोगाट का साथ देते हुए ट्विटर ट्रेंड चलाए तो दूसरी ओर उनके ट्वीट को हेट स्पीच बताते हुए सस्पेंड बबीता फोगाट जैसे ट्रेंड भी टॉप पर रहे.

इस विवादित ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘कोरोनावायरस भारत की दूसरे नंबर की सबसे बड़ी समस्या है. जाहिल जमाती अभी भी पहले नंबर पर बना हुआ है.’ लेकिन ये ट्वीट उन्होंने पहली बार नहीं किया. इससे पहले भी वो कुछ ऐसा ही ट्वीट कर चुकी हैं. लेकिन ट्विटर ने उस ट्वीट को हटा दिया. इसलिए कुछ दिन के बाद फोगाट ने इस दोबारा ट्वीट किया.

अगर ट्विटर इसे भी हेट स्पीच कहते हुए फिर से डिलीट करता है तो क्या आप तीसरी बार भी इसे पोस्ट करेंगी? दिप्रिंट के इस सवाल पर फोगाट कहती हैं, ‘बिलकुल. मुझे इस ट्वीट में कुछ गलत नजर नहीं आता. जमात के कारण भारत में कोरोना फैला है तो जमात के बारे में ट्वीट करना हेट स्पीच कैसे है?’

किसी विशेष समुदाय के प्रति नफरत फ़ैलाने वाले के सवाल पर जवाब देते हुए कहती हैं, ‘मैंने मुस्लिमों का नाम नहीं लिया. मैंने तो जमात का नाम लिया है जिसने कोरोना फैलाया है.’ वो आगे जोड़ती हैं, ‘वो सिर्फ अपने लिखे हुए शब्दों के लिए जिम्मेदार हैं. दूसरे लोग इसे किस तरह से समझ रहे हैं, ये उनकी जिम्मेदारी नहीं है.’

गौरतलब है कि अभी हाल ही में सलमान खान ने एक वीडियो जारी करते हुए डॉक्टरों और मेडिकल टीम पर हो रहे हमलों की निंदा की थी. साथ ही वो लोगों से अपील कर रहे थे कि पुलिस और प्रशासन का सहयोग करें. क्या आप एक राजनेता के तौर पर इसे एक ट्रोल की भाषा की तरह नहीं देखती? दिप्रिंट के सवाल पर फोगाट का कहना है, ‘सलमान खान ने अपने तरीके से बात रखी और मैंने अपने तरीके से.’

30 वर्षीय बबीता ने शुक्रवार एक सवा तीन मिनट वीडियो भी जारी किया जिसमें वो कह रही हैं, ‘मेरे एक ट्वीट को लेकर गालियां और फोन पर धमकियां दी जा रही हैं. मैं लोगों से एक बात कहना चाहूंगी कि कान खोलकर सुन लो और दिमाग में बैठा लो. मैं जायरा वसीम नहीं हूं जो धमकियों से डरकर घर बैठ जाऊं.’ इस वीडियो को 20 लाख से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं और और पचास हजार से भी ज्यादा रीट्वीट किया जा चुका है. कुछ पत्रकार भी बबीता के समर्थन में आगे आए हैं.

फोगाट ने उलटा उन्हें ट्विटर से सस्पेंड कराने वालों को ही नफरती बताते हुए कहा कि उन्होंने अपने गांव के मुस्लिमों के लिए एक सुलझा हुआ ट्वीट किया था, जिसे वायरल नहीं कराया गया. फोगाट बहनें भी ट्विटर पर लगातार एक्टिव हैं. गीता फोगाट लोगों को जवाब दे रही हैं कि उन्हें खान से दिक्कत नहीं है, दिक्कत कोरोना को फैलाने वालों से है. गौरतलब है कि फोगाट के इस ट्वीट के बाद लिखा जा रहा था कि आमिर खान के फिल्म बनाने के बाद ही वो फेसम हो पाईं.

हाल ही में, ट्विटर ने कंगना रानौत की बहन रंगोली चंदेल के एक विवादित ट्वीट के बाद उनका अकाउंट सस्पेंड कर दिया था. बबीता ने रंगोली के समर्थन में भी ट्वीट किया था. लेकिन रंगोली ने मुल्लाओं को गोली से मारने की तुलना की थी? आपको नहीं लगता कि एक खिलाड़ी होते हुए और एक नेता होते हुए ये बातें समाज को बांटने वाली हैं? इस पर फोगाट का आरोप है कि आजकल राष्ट्रवादी लोगों के अकाउंट्स को टारगेट किया जा रहा है. अगर रंगोली ने गोली मारने की बात कही है तो अपने हिसाब से कुछ सोच कर ही कही है. वैसे भी कुछ लोग मानव बम बनकर देश का नुकसान कराना चाहते हैं. किसी भी राष्ट्रवादी व्यक्ति को मेरे ट्वीट से आपत्ति नहीं होनी चाहिए.’

क्या आप इस तरह के ट्वीट राजनीति में चमकने के लिए कर रही हैं? इस सवाल पर फोगाट का मानना है, ‘राजनीति और राष्ट्रवाद दो अलग चीजें हैं. ये सब मैं देशहित में कर रही हूं.’

share & View comments

1 टिप्पणी

  1. The Print को देश भक्तो से समस्या है जो हिन्दुओ से नफरत करे उसे प्रिंट सिर आखो पर बिठाता है इसे आतंकवादियों से सहानुभति है सरकार को इस के संस्थापको ओर हितैषियों को उम्र भर के लिए जेल डाल देना चाहिए

Comments are closed.