scorecardresearch
Tuesday, 21 January, 2025
होमदेशपेट्रोल की बढ़ती कीमतों के सवाल पर पत्रकार से बोले बाबा रामदेव-चुप हो जा! आगे पूछेगा तो ठीक न होगा

पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के सवाल पर पत्रकार से बोले बाबा रामदेव-चुप हो जा! आगे पूछेगा तो ठीक न होगा

केंद्र में मोदी सरकार के आने से पहले डीजल-पेट्रोल की बढ़ती कीमतों पर बाबा रामदेव ने कहा था कि अगर अगर सरकार बदल जाती है तो पेट्रोल 40 रुपये लीटर बिकेगा.

Text Size:

नई दिल्ली: देश में डीजल-पेट्रोल की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं और इसी बीच योग गुरु बाबा रामदेव का एक वीडियो भी विवादों में आ गया है. इस वीडियो में एक पत्रकार बाबा रामदेव के पुराने बयान को लेकर सवाल कर रहा है जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर सरकार बदलती है तो पेट्रोल की कीमत 40 रुपये लीटर तक हो जाएगी.

वर्तमान में डीजल-पेट्रोल की बढ़ती कीमतों पर जब बाबा रामदेव से एक पत्रकार ने सवाल किया तो उन्होंने जवाब में कहा, ‘हां तब कहा था तो अब मेरी पूंछ पाडेगा, मैं ठेकेदार हूं जो तू जो पूछेगा उसका जवाब दूं. तब दिया था अब नहीं देता जा. और अब ऐसे सवाल पूछेगा तो अच्छा नहीं होगा.’

बता दें कि केंद्र में मोदी सरकार के आने से पहले डीजल-पेट्रोल की बढ़ती कीमतों पर बाबा रामदेव ने कहा था कि अगर अगर सरकार बदल जाती है तो पेट्रोल 40 रुपये लीटर बिकेगा. उन्होंने एक न्यूज चैनल को इंटरव्यू देते हुए कहा था, ‘मेरे पास एक स्टडी है जो कहती है कि पेट्रोल की बेसिक कीमत 35रुपये है जिस पर 50 प्रतिशत टैक्स लगता है. अगर 50 प्रतिशत की जगह 1 प्रतिशत टैक्स हो जाएगा तो ठीक होगा. इतना अर्थशास्त्र तो हमने भी पढ़ा है.’

10 दिनों में कुल 6.40 रुपये बढ़े दाम

पेट्रोल और डीज़ल की कीमतों में बृहस्पतिवार को एक बार फिर 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई. पिछले 10 दिनों में कुल 6.40 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है.

सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम विपणन कंपनियों की तरफ से जारी मूल्य संबंधी अधिसूचना के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 101.01 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर अब 101.81 रुपये प्रति लीटर और डीज़ल की कीमत 92.27 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 93.07 रुपये प्रति लीटर हो गई है.

पेट्रोल और डीज़ल की कीमतों में देश भर में वृद्धि की गई है, लेकिन इनके दाम स्थानीय कर के आधार पर अलग-अलग राज्यों में भिन्न हैं.

पेट्रोल तथा डीज़ल की कीमतें करीब साढ़े चार महीने तक स्थिर रहने के बाद 22 मार्च को बढ़ाई गई थीं. तब से नौवीं बार कीमतों में वृद्धि की गई है. पेट्रोल और डीज़ल की कीमत में अब तक कुल 6.40 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है.

कांग्रेस ने दिया धरना

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी के कई अन्य सांसदों ने पार्टी के ‘महंगाई मुक्त भारत’ अभियान के तहत पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस और सीएनजी की कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ बृहस्पतिवार को संसद के निकट धरना दिया.

इस मौके पर राहुल गांधी ने कहा कि सरकार को पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों को नियंत्रित करना चाहिए और किसी भी तरह की वृद्धि नहीं करनी चाहिए, क्योंकि महंगाई की सबसे ज्यादा मार गरीबों एवं मध्य वर्ग के लोगों पर पड़ रही है.

पार्टी सांसदों ने संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही आरंभ होने से करीब डेढ़ घंटे पहले विजय चौक पर कांग्रेस के ‘महंगाई मुक्त भारत’ अभियान के तहत धरना दिया.

इसमें राहुल गांधी के अलावा लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी, राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और कई अन्य सांसद शामिल हुए. कांग्रेस सांसदों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की.

इस धरने के बाद राहुल गांधी ने संवाददाताओं से कहा, ‘महंगाई, खासकर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि के खिलाफ कांग्रेस पार्टी पूरे देश में विरोध जता रही है. पिछले 10 दिनों में नौ बार बढ़ोतरी की गई है. सरकार इस वृद्धि से हजारों करोड़ रुपये कमा रही है. इसकी सबसे ज्यादा चोट गरीबों और मध्य वर्ग पर पड़ती है.’


यह भी पढ़ें: जब तक जनता ‘राजनीतिक उपभोक्ता’ बनी रहेगी, उसे ऐसे ही महंगाई झेलनी पड़ेगी!


 

share & View comments