scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेश'बाबा का ढाबा' का स्वाद बिगड़ा, ब्लॉगर पर बाबा ने लगाया पैसे की हेरा-फेरी का आरोप, गौरव वासन बोले-नहीं की चीटिंग

‘बाबा का ढाबा’ का स्वाद बिगड़ा, ब्लॉगर पर बाबा ने लगाया पैसे की हेरा-फेरी का आरोप, गौरव वासन बोले-नहीं की चीटिंग

बाबा का ढाबा के मालिक कांता प्रसाद ने मालवीय नगर थाने में ब्लॉगर गौरव वासन के खिलाफ शिकायत की है और वासन पर आरोप लगाया है कि उसने उनका वीडियो बना कर डोनेशन में आए धन की हेरा फेरी की है. जबकि गौरव वासन ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है.

Text Size:

नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली के मालवीय नगर में बाबा का ढाबा को अपने यू-ट्यूब चैनल के जरिए पॉपुलर करने वाले गौरव वासन पर ढाबा वाले बाबा कांता प्रसाद ने चीटिंग का आरोप लगाया है. उन्होंने गौरव वासन पर डोनेशन के पैसों की हेराफेरी करने की शिकायत मालवीय नगर थाने में दर्ज कराई है.

बाबा ने अपनी शिकायत में वासन पर आरोप लगाया है कि उसने उनका वीडियो बना कर दान में आए धन का घपला किया है और पैसों के लिए गौरव ने खुद का और परिवार वालों के बैंक खाते का उपयोग किया है. जबकि गौरव वासन ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है.


यह भी पढ़ें: वायरल वीडियो के बाद बाबा का ढाबा वाले दंपति की जिंदगी बदली, लेकिन ‘बंगला और करोड़ो कैश’ की बात सही नहीं


दान लेने से लेकर दान न देने तक की गुजारिश

गौरव का कहना है, ‘7 अक्टूबर को जब मैंने वीडियो बनाया तब मैंने बाबा से उनका एकाउंड डिटेल भी मांगा था जब उन्होंने नहीं दिया तब मैंने अपना एकाउंट नंबर दिया और उसमें जितने पैसे आए मैंने बाबा को चेक काट कर दे दिया है. ‘
गौरव ने यह भी कहा कि बाबा ने 8 तारीख को एकाउंट नंबर दिया है जिसे मैंने वीडियो में अपडेट कर दिया है.

गौरव स्वाद ऑफिशियल नाम का एक पेज चलाते हैं. बाबा की कहानी भी उन्होंने उसी पेज पर चलाई थी जिसे लाखों लोगों ने सराहा था.

गौरव आगे कहते हैं कि ‘8 तारीख की ही शाम को मैंने एक और वीडियो जारी किया जिसमें मैंने लोगों से गुजारिश भी की कि बाबा के एकाउंट में काफी पैसा आ गया है अब दान न दें. और अब किसी और की मदद में हाथ बढ़ाएं. ‘

हालांकि, गौरव ये भी कहते हैं कि मैं दूसरे ब्लॉगरों की जेलसी (नफरत का) का शिकार हो रहा हूं.

गौरव ने कहा कि बाबा जिस हेराफेरी का आरोप मुझपर लगा रहे हैं वह मैंने किया ही नहीं है. गौरव सिलसिलेवार तरीके से अपना सबूत देने की बात भी कह रहे हैं. वासन ने 9-10 अक्टूबर को शेफ रणबीर बरार के साथ एक वीडियो में लोगों से गुजारिश की है कि मेरे पास 13000 अनरीड (बिना पढ़े मैसेज ) पड़े हैं मुझे यकीन हैं कि वो भी बाबा की मदद के लिए ही आए होंगे.

गौरव ने यह भी कहा कि सारी कहानी तब खराब हुई जब बाबा के एकाउंट को बैंक ने एकदम से आए पैसों की वजह से बंद कर दिया. और आरोप लगाया गया कि बाबा को 2.5 लाख नहीं बल्कि 20 लाख रुपये आए हैं.

वहीं एक दूसरे ब्लॉगर लक्ष्य ने गौरव पर पैसे के गवन का आरोप लगाया और वीडियो भी बनाया. इस वीडियो में बाबा भी कह रहे हैं कि गौरव ने खुद ही वीडियो बनाई और मदद मांगी है, इसलिए उन्हें उनपर शक हो रहा है. इस वीडियो में आजाद हिंद नाम का बाबा का बड़ा बेटा भी मौजूद है.

इसी वीडियो में बाबा बता रहे हैं, ‘गौरव के चेक देने के बाद भी और पैसे उसके एकाउंट में आए हैं और यह लोगों ने बताया, कि उनके पास तीन लाख रुपये एकाउंट में आए हैं.’ यही नहीं बाबा लक्ष्य चौधरी के इस वीडियो में यह भी मान रहे हैं कि ये बातें उन्होंने सुनी है लोग उन्हें बता रहे हैं कि गौरव के खाते में, उनकी बीबी के खाते में और भाई के खाते में पैसे आए हैं. और ये लोग उन्हें बता रहे हैं.

बाबा ये भी कहते हैं कि ‘ये बाते उन्हें लोग बता रहे हैं क्योंकि वह खुद तो पढ़े लिखे हैं नहीं.’

गौरव ने इस बीच अपने फेसबुक पेज पर अपने आईसीआईसीआई बैंक की डिटेल भी शेयर की है जिसमें 1800 ट्रांजैंक्शन की बात कही है. डोनेशन के रूप में गौरव के पास 100 से 200 रुपये से लेकर 3000 रुपये तक आए हैं.

गौरव ने वो पैसे चेक काट कर बाबा को दे दिया है और घर पर चेक देने के दौरान भी उन्होंने पैसों की जानकारी दी है.

पिछले दिनों लॉकडाउन के बाद सोशल मीडिया पर बाबा के ढाबे का वीडियो गौरव ने ही लगाया था. तब वह नहीं जानते थे कि यह वीडियो इतना वायरल होने जा रहा है. बाबा ने लॉकडाउन के दौरान दुकान न चल पाने से आर्थिक तंगी को लेकर अपनी व्यथा सुनाई थी.

उन्होंने यूट्यूबर वासन के सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा किए गए वीडियो में अपने संघर्ष के बारे में बात की थी. पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में, प्रसाद ने कहा कि वासन ने उनका वीडियो शूट किया और इसे ऑनलाइन पोस्ट किया और सोशल मीडिया पर जनता को उन्हें पैसे देने की अपील की.

उन्होंने आरोप लगाया कि वासन ने जानबूझकर केवल अपने और अपने परिवार/दोस्तों के बैंक विवरण और मोबाइल नंबर दानदाताओं के साथ साझा किए और शिकायतकर्ता को कोई भी जानकारी प्रदान किए बिना विभिन्न प्रकार के भुगतानों के माध्यम से दान की भारी राशि एकत्र की. बता दें कि फिलहाल अपने खिलाफ हुई शिकायत को लेकर गौरव मालवीय नगर थाने भी पहुंचे हैं.


यह भी पढ़ें: ‘बाबा का ढाबा’ का वीडियो वायरल करने वाले गौरव वासन पर ढाबे के मालिक ने धोखाधड़ी का FIR दर्ज कराया


 

share & View comments