scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमदेशप्रिया वारियर से बाहुबली तक भारत में कैसे मीम के माध्यम से ट्रंप का स्वागत किया गया

प्रिया वारियर से बाहुबली तक भारत में कैसे मीम के माध्यम से ट्रंप का स्वागत किया गया

भारत आने के साथ बाहुबली 2 के वीडियो अमेरिकी राष्ट्रपति को दर्शाते हुए वायरल हुए.

Text Size:

नई दिल्ली : अमेरीकी राष्ट्रपति के दो दिन की भारत यात्रा के साथ सोशल मीडिया पर तमाम मीम चलने लगे. इसमें बाहुबली फिल्म के एक सीन के माध्यम से भी डोनाल्ड ट्रंप की मीम बनाये गए.

ट्रम्प ने इस वीडियो को रिट्वीट किया है, उन्होंने लिखा, भारत में दोस्तों से मिलने के लिए काफी उत्साहित हैं!

इस वीडियो में, ट्रम्प का चेहरा अभिनेता प्रभास के ऊपर अंकित था और उन्हें घोड़ों की सवारी करते हुए दर्शाया है, तलवारों से लड़ते हुए देखा जा सकता है.

अमेरिका की पहली महिला मेलानिया ट्रम्प, उनकी बेटी और सलाहकार इवांका ट्रम्प और उनके दामाद भी वीडियो में दिखाई देते हैं. वीडियो इस संदेश के साथ समाप्त हुआ, ‘यूएस और इंडिया यूनाइटेड! और 16,500 से अधिक बार इसे साझा किया गया था.’

एक और वीडियो में ट्रंप को अभिनेत्री प्रिया वारियर के वीडियो में दर्शाया गया है. प्रिया कुछ साल पहले पलकों को झपकने को लेकर बहुत फेमस हुईं थी.

बॉलीवुड भी पीछे नहीं रहा. वायरल मीम में अक्षय कुमार का किरदार फिल्म हेरा फेरी से ट्रम्प और मेलानिया के साथ दर्शाया गया है.

एक और बढ़िया वीडियो में हिंदी फिल्म के फेमस गाने ‘आयो रे मारो ढोलना’ बैकग्रांड में बजते हुए दिखाया गया है और अंत में वीडियो में यह कहा गया है कि ये लो मैं आया, कोई डील नहीं लाया, मैं बस मजे इधर करने आये.

एक मीम में महाराष्ट्र सरकार पर कटाक्ष करते हुए दिखाया है, जिसमें राहुल गांधी, उद्धव ठाकरे और शरद पवार को दर्शाया गया है. गांधी जी के बंदरो को लेकर मीम बनाया गया.

share & View comments