नई दिल्ली : अमेरीकी राष्ट्रपति के दो दिन की भारत यात्रा के साथ सोशल मीडिया पर तमाम मीम चलने लगे. इसमें बाहुबली फिल्म के एक सीन के माध्यम से भी डोनाल्ड ट्रंप की मीम बनाये गए.
ट्रम्प ने इस वीडियो को रिट्वीट किया है, उन्होंने लिखा, भारत में दोस्तों से मिलने के लिए काफी उत्साहित हैं!
Look so forward to being with my great friends in INDIA! https://t.co/1jdk3AW6fG
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) February 22, 2020
इस वीडियो में, ट्रम्प का चेहरा अभिनेता प्रभास के ऊपर अंकित था और उन्हें घोड़ों की सवारी करते हुए दर्शाया है, तलवारों से लड़ते हुए देखा जा सकता है.
अमेरिका की पहली महिला मेलानिया ट्रम्प, उनकी बेटी और सलाहकार इवांका ट्रम्प और उनके दामाद भी वीडियो में दिखाई देते हैं. वीडियो इस संदेश के साथ समाप्त हुआ, ‘यूएस और इंडिया यूनाइटेड! और 16,500 से अधिक बार इसे साझा किया गया था.’
To celebrate Trump's visit to India I wanted to make a video to show how in my warped mind it will go……
USA and India united! pic.twitter.com/uuPWNRZjk4
— Sol ? (@Solmemes1) February 22, 2020
एक और वीडियो में ट्रंप को अभिनेत्री प्रिया वारियर के वीडियो में दर्शाया गया है. प्रिया कुछ साल पहले पलकों को झपकने को लेकर बहुत फेमस हुईं थी.
Raju with Trump#TrumpInIndia pic.twitter.com/Lf0onDPhXY
— Bran Stark (@Pradhaan_Sevak) February 24, 2020
बॉलीवुड भी पीछे नहीं रहा. वायरल मीम में अक्षय कुमार का किरदार फिल्म हेरा फेरी से ट्रम्प और मेलानिया के साथ दर्शाया गया है.
The funniest video I have seen in long time ??? pic.twitter.com/OO0EWF1Rrw
— Gaurav Pandhi (@GauravPandhi) February 24, 2020
एक और बढ़िया वीडियो में हिंदी फिल्म के फेमस गाने ‘आयो रे मारो ढोलना’ बैकग्रांड में बजते हुए दिखाया गया है और अंत में वीडियो में यह कहा गया है कि ये लो मैं आया, कोई डील नहीं लाया, मैं बस मजे इधर करने आये.
Watch till the end ???? pic.twitter.com/UtpT7SW4Po
— Ankur Singh (@iAnkurSingh) February 24, 2020
एक मीम में महाराष्ट्र सरकार पर कटाक्ष करते हुए दिखाया है, जिसमें राहुल गांधी, उद्धव ठाकरे और शरद पवार को दर्शाया गया है. गांधी जी के बंदरो को लेकर मीम बनाया गया.