scorecardresearch
सोमवार, 19 मई, 2025
होमदेशझारखंड में अजीम प्रेमजी फाउंडेशन का अस्पताल गरीबों को मुफ्त सेवाएं प्रदान करेगा

झारखंड में अजीम प्रेमजी फाउंडेशन का अस्पताल गरीबों को मुफ्त सेवाएं प्रदान करेगा

Text Size:

रांची, 22 अप्रैल (भाषा) झारखंड में अजीम प्रेमजी फाउंडेशन द्वारा बनाए जा रहे अस्पताल में गरीबों को मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाएंगी। अस्पताल का परियोजना के जनवरी 2027 तक पूरा होने की उम्मीद है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि अगर यह परियोजना सफल रही तो देशभर में 15 और इसी तरह के अस्पताल तैयार किए जाएंगे।

फाउंडेशन में स्वास्थ्य परियोजना का नेतृत्व कर रहे आनंद स्वामीनाथन ने कहा कि रांची के इटकी प्रखंड में लगभग 150 एकड़ के अजीम प्रेमजी विश्वविद्यालय परिसर में 230 बिस्तरों वाले सुपर-स्पेशियलिटी अस्पताल और मेडिकल कॉलेज का निर्माण किया जा रहा है।

स्वामीनाथन ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘इस अस्पताल में कुल मिलाकर 1,300 बिस्तर होंगे। हमारी योजना जनवरी 2027 तक 230 बिस्तरों वाले अस्पताल के साथ संचालन शुरू करने की है। अस्पताल और मेडिकल कॉलेज दोनों के लिए निर्माण शुरू हो गया है। यह देश में फाउंडेशन का पहला अस्पताल होगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इस अस्पताल की सफलता के बाद, हमारा लक्ष्य भविष्य में देशभर में 15 और सुविधाएं स्थापित करना है।’’

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पिछले साल 24 जनवरी को 5,000 करोड़ रुपये की निजी विश्वविद्यालय परियोजना की आधारशिला रखी थी।

स्वामीनाथन ने इस बात पर जोर दिया कि गरीबों के लिए इलाज मुफ्त होगा, जबकि अन्य के लिए शुल्क वहनीय होगा।

भाषा खारी पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments