scorecardresearch
Friday, 20 December, 2024
होमदेशआजम खान की अंतरिम जमानत याचिका पर अगले बुधवार होगी सुनवाई

आजम खान की अंतरिम जमानत याचिका पर अगले बुधवार होगी सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा कि 137 दिन बीत चुके हैं, लेकिन आज तक कोई आदेश पारित नहीं हुआ है. शीर्ष अदालत ने कहा कि वह इस पर बुधवार को सुनवाई की जाएगी.

Text Size:

नई दिल्लीः उच्चतम न्यायालय ने शुक्रवार को कहा कि वह समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान की अंतरिम जमानत की मांग वाली याचिका पर अगले बुधवार को सुनवाई करेगा.

एक वकील ने न्यायमूर्ति एल नागेश्वर राव की अध्यक्षता वाली पीठ को बताया कि कल इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने इस मामले में आजम खान की जमानत अर्जी पर अपना आदेश सुरक्षित रख लिया था.

सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा कि 137 दिन बीत चुके हैं, लेकिन आज तक कोई आदेश पारित नहीं हुआ है. शीर्ष अदालत ने कहा कि वह इस पर बुधवार को सुनवाई की जाएगी. कोर्ट ने यह भी कहा कि आज़म खां को अन्य 86 मामलों में जमानत मिल चुकी है.

आज़म खा ने इससे पहले सूचना दी थी कि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दिसंबर 2021 में आदेश को सुरक्षित रख लिया था. लेकिन बाद में यूपी सरकार ने कुछ नए तथ्यों के साथ एक फ्रेश एप्लीकेशन रखा इसके बाद इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जमानत याचिका पर फिर से सुनवाई की. यह एकमात्र मामला है जहां आज़म खान की जमानत याचिका लंबित है.

आज़म खान को फरवरी 2020 से सीतापुर जेल में रखा गया था.


यह भी पढ़ेंः आजम खान की जमानत याचिका पर देरी न्याय के साथ मजाक: उच्चतम न्यायालय


 

share & View comments