scorecardresearch
रविवार, 6 जुलाई, 2025
होमदेश‘आजादी का अमृत महोत्सव’: रेलवे ने 18 से 23 जुलाई के बीच जश्न मनाने का किया ऐलान

‘आजादी का अमृत महोत्सव’: रेलवे ने 18 से 23 जुलाई के बीच जश्न मनाने का किया ऐलान

Text Size:

नयी दिल्ली, 18 जुलाई (भाषा) रेलवे ने सोमवार को 18 से 23 जुलाई के बीच ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ मनाने की अपनी हफ्ते भर लंबी योजना का ऐलान किया। इसमें स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े 24 राज्यों की 27 ट्रेन और 75 रेलवे स्टेशन शामिल किये जाएंगे।

रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) वी के त्रिपाठी ने कहा, ‘‘रेलवे एक सप्ताह के उत्सव की योजना बना रहा है, जिसे इन स्टेशनों पर ‘आजादी की रेल गाड़ी’ नाम दिया जाएगा, जबकि अपनी सामान्य यात्रा पर रवाना होने वाली ट्रेन को विशेष रूप से सजाया जाएगा।’’

त्रिपाठी के मुताबिक, ‘‘इन रेलवे स्टेशनों को जहां ‘स्वतंत्रता स्टेशन’ कहा जाएगा, वहीं ट्रेन को ‘स्पॉटलाइट ट्रेन’ कहा जाएगा।’’ उन्होंने बताया कि 18 से 23 जुलाई के बीच रेलवे स्टेशनों पर लगी सार्वजनिक घोषणा प्रणाली पर देशभक्ति के गीत बजाए जाएंगे।

भाषा पारुल अमित

अमित

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments