scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशआजाद ने पवार से मुलाकात की, राकांपा के सूत्रों ने इसे नियमित भेंट बताया

आजाद ने पवार से मुलाकात की, राकांपा के सूत्रों ने इसे नियमित भेंट बताया

Text Size:

नयी दिल्ली, 30 मार्च (भाषा) कांग्रेस नेतृत्व में बदलाव की मांग करने वाले नेताओं के समूह ‘जी-23’ में शामिल गुलाम नबी आजाद ने बुधवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की।

यह बैठक ऐसे समय में हुई है, जब आजाद और ‘जी-23’ के नेताओं ने कांग्रेस में सभी स्तरों पर ‘‘सामूहिक और समावेशी नेतृत्व’’ का आह्वान किया है और भाजपा का मुकाबला करने के लिए बड़ी विपक्षी एकता बनाने की जोरदार हिमायत की है।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को महाराष्ट्र में सत्ता से दूर रखने के लिए कांग्रेस और शिवसेना को एक साथ लाने में कामयाब रहे पवार को विपक्षी एकजुटता के लिए महत्वपूर्ण नेता माना जा रहा है।

पवार के करीबी सूत्रों ने कहा कि राकांपा प्रमुख संसद सत्र के दौरान जब भी राष्ट्रीय राजधानी में रहते हैं तो आजाद उनसे मुलाकात किया करते हैं।

भाषा आशीष सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments