मथुरा (उत्तर प्रदेश), 21 नवम्बर (भाषा) मथुरा जिले में यमुना एक्सप्रेसवे के सर्विस रोड पर शुक्रवार को ट्रॉली बैग में बंद शव मिलने की गुत्थी सुलझने के बाद पुलिस ने सोमवार को मृतका की मां को उसके पिता के साथ हत्या एवं साक्ष्य छिपाने के अपराध में गिरफ्तार किया।
कार्यवाहक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मार्तण्ड प्रकाश सिंह ने सोमवार को बताया कि आयुषी की हत्या के आरोपी उसके पिता नीतेश यादव को तो रविवार को ही मामले का खुलासा होने के बाद हिरासत में ले लिया गया था मगर, हत्या में इस्तेमाल रिवाल्वर एवं उसके शव को फेंकने में इस्तेमाल की गई कार बरामद किए जाने के बाद मृतका की मां ब्रजबाला यादव को भी इस वारदात में बराबर का भागीदार मानते हुए आज गिरफ्तार कर लिया गया।
उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को घर वापस लौटी आयुषी को देख उसके पिता नीतेश यादव ने तैश में आकर अपनी रिवाल्वर से ही उसकी हत्या कर दी तो ब्रजबाला ने इसमें अपने पति का पूरा साथ दिया। उनके अनुसार इसके अलावा उसने इस घटना के बारे में जानकारी को पुलिस से छुपाने की कोशिश की।
सिंह ने बताया कि ब्रजबाला ने अपन बेटे के साथ मथुरा पहुंचकर बेटी का शव तो पहचान लिया, मगर उसकी हत्या के कारणों के संबंध में पुलिस को कुछ नहीं बताया। पुलिस के अनुसार वह अपनी बेटी के शव को ठिकाने लगाने में पूरी तरह शामिल थी और उसी रात पति के साथ कार में मथुरा तक आई थी, इसीलिए पुलिस ने उसे सह अभियुक्त बनाते हुए कार्यवाही की है।
भाषा सं सलीम राजकुमार
राजकुमार
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.