जयपुर, एक मार्च (भाषा) राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा ने शनिवार को कहा कि राज्य में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ‘डबल इंजन’ की सरकार आयुर्वेद को आधुनिक विज्ञान और नवाचार से जोड़कर उसे नयी दिशा देने के लिए निरंतर प्रयासरत है।
बैरवा ने कहा कि आयुर्वेद केंद्रों के विस्तार से यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि प्रत्येक व्यक्ति को उचित चिकित्सा सेवा मिले।
उन्होंने कहा कि आयुर्वेद भारतीय जीवनशैली का आधार है और महर्षि चरक ने इसे सिद्ध किया है कि यह चिकित्सा पद्धति न केवल रोगों का उपचार करती है बल्कि संपूर्ण स्वास्थ्य को बढ़ावा देती है।
बैरवा ने चार दिवसीय राज्य स्तरीय ‘आरोग्य मेला- 2025’ के उद्घाटन के अवसर पर यह बात कही।
उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में आयुर्वेद केंद्रों के विस्तार से यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि प्रत्येक व्यक्ति को उचित चिकित्सा सेवा मिले। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि राजस्थान में औषधीय पादपों की उपलब्धता के चलते राज्य इनका निर्यात कर रहा है, जिससे प्रदेश आयुर्वेद और प्राकृतिक चिकित्सा का एक प्रमुख केंद्र बन रहा है।
बैरवा ने कहा कि आयुर्वेद वहां शुरू होता है जहां आधुनिक चिकित्सा समाप्त होती है। यह चिकित्सा पद्धति रोगों को जड़ से समाप्त करने में सहायक है और इसका वैश्विक स्तर पर प्रचार-प्रसार हो रहा है। उन्होंने राजस्थान को केवल वीरता की भूमि ही नहीं, बल्कि आरोग्य की जन्मभूमि भी बताया।
उन्होंने कहा कि यह चार दिवसीय आरोग्य मेला एक बेहतरीन मंच है, जहां आगंतुक निशुल्क परामर्श प्राप्त कर सकते हैं और आयुर्वेद तथा अन्य चिकित्सा पद्धतियों के बारे में गहन जानकारी हासिल कर सकते हैं।
उपमुख्यमंत्री ने प्रदर्शनी का दौरा किया, आयुर्वेदिक उत्पादों, पारंपरिक चिकित्सा पद्धतियों और औषधीय पौधों को प्रदर्शित करने वाले विभिन्न स्टॉलों का भी दौरा किया।
जयपुर की सांसद मंजू शर्मा भी उद्घाटन समारोह में शामिल हुईं। चार दिवसीय कार्यक्रम के दौरान आयुर्वेद, योग, होम्योपैथी, यूनानी और प्राकृतिक चिकित्सा के विशेषज्ञ लोगों को निशुल्क परामर्श और उपचार प्रदान करेंगे।
आगंतुकों को योग सत्र में भाग लेने, आयुर्वेदिक उत्पाद प्रदर्शनियों का पता लगाने और औषधीय पौधों के बारे में अधिक जानने का अवसर भी मिलेगा।
भाषा
कुंज, रवि कांत
रवि कांत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.