scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमदेशभूमि पूजन का लाइव टेलिकास्ट देखने के लिए दुकानों पर उमड़ी भीड़, चारों ओर नारे और शंखनाद की गूंज

भूमि पूजन का लाइव टेलिकास्ट देखने के लिए दुकानों पर उमड़ी भीड़, चारों ओर नारे और शंखनाद की गूंज

प्रयागराज से अयोध्या आए विकास कुमार ने कहा, 'आज सब काफी भावुक हैं इसलिए कोरोना गाइडलाइंस नहीं फाॅलो कर पा रहे हैं. ऐसा ऐतिहासिक पल कई युगों के बाद आया है.'

Text Size:

अयोध्या: राम मंदिर भूमि पूजन का कार्यक्रम जैसे-जैसे आगे बढ़ा, अयोध्यावासियों का उत्साह भी उसी तरह बढ़ता दिखा. राम मंदिर ट्रस्ट व प्रशासन की ओर से भले ही सबको घर में रहकर ही भूमि पूजन देखने की सलाह दी गई थी लेकिन अधिकतर लोगों ने सड़कों पर उतरकर दुकानों व आश्रमो में लगे टीवी सेट्स पर कार्यक्रम देखा.

अयोध्या में श्रृंगारहाट इलाके में स्थित सर्राफा की दुकानों पर दर्जनों की संख्या में लोग इकट्ठा हुए. सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान नहीं रखा गया. साथ ही मास्क व सैनिटाइजर का इस्तेमाल करते भी लोग कम ही दिखे.

प्रयागराज से अयोध्या आए विकास कुमार ने कहा, ‘आज सब काफी भावुक हैं इसलिए कोरोना गाइडलाइंस नहीं फाॅलो कर पा रहे हैं. ऐसा ऐतिहासिक पल कई युगों के बाद आया है.’

वहीं अयोध्या के ही रहने वाले व्यापारी दीपक सिंह ने बताया, ‘ऐसे ऐतिसाहिक दिन पर कैसे किसी को कोरोना गाइडलाइंस समझा सकते हैं.’


यह भी पढ़ें: राहुल गांधी ने कहा- ‘राम प्रेम और न्याय हैं’, राम मंदिर का काफी श्रेय सुप्रीम कोर्ट को जाता है: मायावती


मोदी के भाषण के वक्त बजे शंख और नारे लगे

पीएम मोदी की स्पीच शुरू होते ही जय श्री राम के नारे लगाए गए और आश्रमों में शंख भी बजे.

भूमि पूजन के दौरान कई बुजुर्ग लोगों ने मंदिर आंदोलन का चेहरा रहे लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी को भी याद करते दिखे.

कई मुस्लिम परिवार भी अपने घरों पर भूमि पूजन कार्यक्रम लाइव देखते दिखे. बाबू बजार के रहने वाले आसिम अहमद ने बताया कि वे बस ये दुआ करते हैं कि ‘सभी अयोध्या वासी सुख शांति और भाई चारे से रहें और मंदिर बनने के बाद अयोध्या टूरिज्म का सबसे बड़ा स्पाॅट बने ताकि यहां के युवाओं को रोजगार मिले.’


यह भी पढ़ें: राम मंदिर हिन्दुत्व के नए सांचे में दलितों का विशेष स्थान होने का प्रमाण है


मंदिरों में हुई पूजा-पाठ

कार्यक्रम में 175 गेस्ट्स को ही बुलाया गया था. अयोध्या के स्थानीय कई संतों को न्यौता नहीं मिला. ऐसे में उन्होंने अपने-अपने आश्रम व मंदिरों में पूजा पाठ किया व भजन कीर्तन भी किया.

पंचमुखी हनुमान गुजराती मंदिर के प्रमुख महंत कमला दास ने बताया कि पिछले एक हफ्ते से सुंदर कांड का पाठ चल रहा है. भूमि पूजन से पहले भी इसे किया गया.

रामादल के अध्यक्ष कल्की राम ने बताया कि आश्रम में ही सबने भूमि पूजन देखा. वहीं शाम को दीये जलाने की तैयारी भी की गई है.

बता दें कि सीएम योगी ने अपील की थी कि सभी लोग टीवी पर ही ऐतिहासिक भूमि पूजन देखें और दीपोत्सव के साथ जश्न मनाएं. इसके साथ ही उन्होंने देश और दुनिया के सभी राम भक्तों से अपने घरों में दीये जलाने और साधु संतों से अखंड रामायण का पाठ करने की अपील भी की है.

राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने अपील जारी करते हुए कहा है कि अपने घर, मठ-मन्दिर, आश्रम मे साजसज्जा करें और प्रसाद वितरण करें.


यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ भगवान राम का ननिहाल है- बीजेपी को पछाड़ने के लिए बघेल सरकार खेल रही है धर्म का कार्ड


 

share & View comments