अयोध्या (उप्र), आठ सितंबर (भाषा) अयोध्या के संतों ने ‘सिनेमाई’ विकृतियों के विरोध में फिल्मी सितारों से सजी रामलीला का बहिष्कार करने की घोषणा की है।
संतों का आरोप है कि हिंदी फिल्म के कई कलाकार शराब पीते हैं, मांस खाते हैं और अनैतिक गतिविधियों में लिप्त रहते हैं, इसलिए वे रामायण के पवित्र पात्रों का अभिनय कभी नहीं कर सकते।
संत समुदाय ने ऐसे आयोजनों पर आपत्ति जताते हुए कहा है कि धर्म और मर्यादा से जुड़ी रामलीला में किसी भी तरह की छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
हनुमान गढ़ी मंदिर के पुजारी और ‘संकट मोचन सेना’ संगठन के प्रमुख महंत संजय दास ने बड़ा भक्तमाल मंदिर में पत्रकारों से कहा, ‘‘मनोरंजन की आड़ में रामलीला का मंचन ‘फिल्मी अंदाज’ में किया जा रहा है। इससे न केवल भगवान राम की लीला के मूल स्वरूप का विरूपण होता है, बल्कि राम भक्तों की भावनाओं को भी ठेस पहुंचती है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘रामलीला आस्था और आदर्शों का मंच है और यहां अश्लीलता और विकृतियां बर्दाश्त नहीं की जाएंगी।’’
मिस यूनिवर्स इंडिया मनिका विश्वकर्मा 22 सितंबर से अयोध्या में शुरू होने वाली फिल्मी सितारों से सजी राम लीला में सीताजी की भूमिका निभाएंगी, उनके साथ मॉडल राहुल गुच्छर भगवान राम की भूमिका निभाएंगे।
अयोध्या के राम कथा पार्क में 22 सितंबर से शुरू होने वाली सिने अभिनेताओं से सजी राम लीला के निदेशक सुभाष मलिक ने बताया कि राजेश पुरी, अवतार गिल, रजा मुराद, राकेश बेदी, मनीष शर्मा और राजन मोदी सहित कई कलाकार रामायण के विभिन्न पात्रों का अभिनय करेंगे।
कई प्रसिद्ध कलाकार अयोध्या की सितारों से सजी राम लीला में महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभा रहे हैं, जिनमें परशुराम की भूमिका पुनीत, बाली की भूमिका मनोज तिवारी, केवट का चरित्र रवि किशन, हनुमानजी की भूमिका राजेश पुरी, रावण का किरदार मनीष शर्मा, भगवान राम की भूमिका राहुल गुच्छर, मेघनाद का किरदार रजा मुराद, राजा जनक की भूमिका अवतार गिल, विभीषण का किरदार राकेश बेदी, सीताजी की भूमिका मणिका विश्वकर्मा और लक्ष्मण की भूमिका राजन मोदी निभायेंगे।
भाषा सं आनन्द सुरभि
सुरभि
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.