scorecardresearch
Friday, 1 November, 2024
होमदेशराम मंंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट ने पीएमओ को भेजीं दो तारीखें, गुंबद और उंचाई बढ़ाने का भी हुआ फैसला

राम मंंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट ने पीएमओ को भेजीं दो तारीखें, गुंबद और उंचाई बढ़ाने का भी हुआ फैसला

राम मंदिर के ट्रस्टी कामेश्वर चौपाल ने कहा,'ट्रस्ट ने पीएम मोदी को 3 अगस्त और 5 अगस्त की तारीख भूमि पूजन के लिए भेजी है.इन दोनों में जो तिथि पीएमओं से आएगी हम उस पर भूमि पूजन करने के लिए तैयार है.'

Text Size:

नई दिल्ली: श्रीराम जन्मभूमि क्षेत्र ट्रस्ट की महत्वपूर्ण बैठक शनिवार को अयोध्या में हुई. इसमें मंदिर के भूमि पूजन की तारीखों पर विचार मंथन हुआ लेकिन इसकी तारीख का अंतिम फैसला नहीं हो सका है.

अयोध्या के सर्किट हाऊस में दोपहर 3 बजे शुरू हुई बैठक करीब ढाई घंटे चली. इसमें 15 में से 12 ट्रस्टी मौजूद रहे. जबकि 3 ट्रस्टी ऑनलाइन शामिल हुए. सभी ने पीएम मोदी को मंदिर भूमि पूजन करने के लिए आमंत्रित किया है.

ट्रस्ट की ओर से 3 और 5 अगस्त की तारीख भेजी गई हैं. इन तारीखों पर अंतिम निर्णय प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा लिया जाएगा. बैठक में मंदिर के नक्शे में बदलाव पर भी चर्चा हुई. अब मंदिर में 3 की जगह 5 गुंबद होंगे. मंदिर की उंचाई प्रस्तावित नक्शें से ज्यादा होगी.

ट्रस्ट के महा​सचिव चंपत राय ने बैठक के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए कहा, ‘सोमपुरा द्वारा ही मंदिर निर्माण करेगा. पैसे की कोई भी कमी नहीं है. मंदिर के लिए 10 करोड़ परिवार दान देंगे. लार्सन एंड टुब्रो मिट्टी परीक्षण के लिए नमूने एकत्र कर रही है. निर्माण के दौरान जो अवशेष जमीन से मिल रहे हैं उन्हें सभी ने देखा और प्रसन्नता व्यक्त की लेकिन अभी मिट्टी की ताकत कितनी है इसकी रिपोर्ट फिलहाल आना बाकी है. नींव रखने का काम नक्शे के आधार पर ही शुरू होगा.’


यह भी पढे़ं: नृपेंद्र मिश्रा ने अयोध्या में डाला डेरा, ट्रस्ट की बैठक में पीएम के कार्यक्रम से लेकर मंदिर मॉडल पर होगी बात


मंदिर निर्माण के सवाल पर राय ने कहा, ‘जब परि​स्थितियां सामान्य होंगी. तब फंड का कलेक्शन और मंदिर निर्माण का नक्शा पूरा हो जाएगा. इसके बाद मंदिर निर्माण का काम शुरू होगा. परिस्थितियां सामान्य रहीं तो अगले तीन साल के अंदर मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा.’

राम मंदिर के ट्रस्टी कामेश्वर चौपाल ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा, ‘ट्रस्ट ने पीएम मोदी को 3 अगस्त और 5 अगस्त की तारीख भूमि पूजन के लिए भेजी है. इन दोनों में जो तिथि पीएमओं से तय करेगा हम उस दिन भूमि पूजन के लिए तैयार हैं. इसके बाद मंदिर निर्माण का काम तेजी से शुरू होगा. मंदिर के मॉडल में थोड़ी सी ऊंचाई बढ़ाई जाएगी. मोटामोटी 128 से 161 फीट ऊंचाई हो जाएगी. वहीं मंदिर में 3 की जगह 5 गुंबद होंगे. अगर जरूरी हुआ तो हम फिर से लोगों से सहयोग के लिए आह्वान करेंगे.’

गौरतलब है कि राम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास ने पीएम मोदी को अयोध्या आ कर राम मंदिर ​निर्माण के भूमि पूजन करने का आग्रह किया था. ट्रस्ट के अध्यक्ष ने लिखा था कि भूमि पूजन वर्चुअल या वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से नहीं बल्कि हो मोदी स्वयं अयोध्या आएं और राम मंदिर निर्माण की नींव रखें.

share & View comments