scorecardresearch
Wednesday, 16 April, 2025
होमदेशदिल्ली में 11 से 13 अप्रैल तक अयोध्या उत्सव का आयोजन

दिल्ली में 11 से 13 अप्रैल तक अयोध्या उत्सव का आयोजन

Text Size:

नयी दिल्ली, नौ अप्रैल (भाषा) दिल्ली में 11 अप्रैल से तीन दिवसीय अयोध्या महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि इस महोत्सव में भगवान राम पर आधारित कलाकृतियों की प्रदर्शनी, ‘वाल्मीकि रामायण’ पर आधारित लघु चित्रकला की प्रदर्शनी और भारतीय समाज में मंदिर प्रबंधन पर एक संगोष्ठी का भी आयोजन किया जाएगा।

संस्कृति मंत्रालय ने कहा कि यह उत्सव इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आईजीएनसीए) और श्री अयोध्या न्यास द्वारा ‘अयोध्या पर्व’ के नाम से संयुक्त रूप से आयोजित किया जा रहा है।

मंत्रालय ने कहा, ‘यह तीन दिवसीय सांस्कृतिक उत्सव भक्ति, शास्त्रीय परंपराओं और संवाद का संगम होगा, जो देश भर के संतों, सांस्कृतिक विचारकों, नीति निर्माताओं, विद्वानों और कलाकारों को एक साथ लाएगा।’

भाषा योगेश अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments