नयी दिल्ली, 25 मई (भाषा) भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला और अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए एक्सिओम-4 मिशन का हिस्सा रहे तीन अन्य अंतरिक्ष यात्रियों को पृथकवास (क्वारंटीन) में भेज दिया गया है। अमेरिका स्थित निजी अंतरिक्ष कंपनी ने रविवार को यह घोषणा की।
एक्सिओम-4 मिशन एक्सिओम स्पेस, अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा, यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (ईएसए) और भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) का एक संयुक्त प्रयास है और इसे फ्लोरिडा के कैनेडी अंतरिक्ष केंद्र से ड्रैगन अंतरिक्ष यान के माध्यम से आठ जून को भारतीय समयानुसार शाम 6:41 बजे प्रक्षेपित किया जाएगा।
एक्सिओम-4 मिशन पहला मिशन है जिसके माध्यम से कोई भारतीय अंतरिक्ष यात्री अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) जाएगा।
‘एक्सिओम स्पेस’ ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘चालक दल पृथकवास पर जा रहा है। उनके जाने से पहले, एक्सिओम स्पेस के कर्मचारी जश्न मनाने के लिए एक साथ आए। चालक दल को विदाई देना एक परंपरा है जो चालक दल के अपने मिशन पर जाने से पहले कर्मचारियों के समर्पण और अथक प्रयासों को सम्मान देता है।’’
गगनयान के लिए नामित चार अंतरिक्ष यात्रियों में से एक शुक्ला, एक्स-4 के पायलट होंगे, जबकि पूर्व नासा अंतरिक्ष यात्री और एक्सिओम स्पेस में मानव अंतरिक्ष उड़ान निदेशक पैगी व्हिटसन वाणिज्यिक मिशन के कमांडर होंगे।
शुक्ला ने इस मौके पर कहा, ‘‘मुझे पूरा विश्वास है कि यह मिशन सफल होगा।’’
इसरो ने शुक्ला को इस मिशन का हिस्सा बनाने के लिए 550 करोड़ रुपये का भुगतान किया है।
भाषा धीरज
देवेंद्र
देवेंद्र
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.