तिरुवनंतपुरम, 31 मई (भाषा) केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण होने वाली स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के मद्देनजर लोगों को तंबाकू के इस्तेमाल से परहेज करना चाहिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि तंबाकू का इस्तेमाल ना केवल व्यक्ति विशेष के लिए, बल्कि उसके आसपास रहने वाले लोगों और प्रकृति के लिए भी नुकसानदेह है।
उन्होंने मंगलवार को विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर अपने फेसबुक पोस्ट में यह बात कही। विजयन ने कहा कि तंबाकू का इस्तेमाल न केवल मानव स्वास्थ्य के लिए खतरनाक है, बल्कि यह प्रकृति के लिए नुकसानदायक है।
विजयन ने यह भी कहा कि तंबाकू के इस्तेमाल के घातक दुष्प्रभाव होते हैं, इसलिए लोगों को इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी लोगों को तंबाकू छोड़ने का संकल्प लेकर एक स्वस्थ समाज का निर्माण करना चाहिए।
भाषा संतोष मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.