जम्मू, 10 मई (भाषा) भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे सैन्य संघर्ष के बीच जम्मू-कश्मीर सरकार ने शनिवार को लोगों को अफवाहों से बचने की सलाह दी और कहा कि इस समय शांति एवं अनुशासन बनाये रखने में जनता का सहयोग महत्वपूर्ण है।
सरकार ने कहा कि वह हाल के घटनाक्रमों के बावजूद अपने सभी नागरिकों के निरंतर धैर्य और विश्वास की सराहना करती है।
सरकार ने यहां एक बयान में कहा, ‘‘सोशल मीडिया पर प्रसारित गलत सूचना और अपुष्ट दावे अनावश्यक दहशत पैदा कर सकते हैं। निवासियों को कड़ी सलाह है कि वे अफवाहों में शामिल न हों या उन्हें न फैलाएं। सटीक जानकारी के लिए केवल विश्वसनीय समाचार चैनलों और सरकारी संचार पर भरोसा करें।’’
बयान में कहा गया है कि सरकार किसी भी तरह की आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है और स्थिति पर लगातार नजर रख रही है।
बयान में कहा गया है,‘‘सभी आवश्यक उपाय किए जा रहे हैं और सरकार किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है तथा चिंता का कोई कारण नहीं है। आम जनता से अनुरोध है कि वे शांत रहें और घबराएं नहीं। कृपया इस संबंध में एनडीएमए और सरकार द्वारा जारी मानक संचालन प्रक्रिया का पालन करें।’’
इस बयान में सात मई को भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा सीमा पार आतंकवादी बुनियादी ढांचे पर मिसाइल हमले किए जाने के बाद की स्थिति का जिक्र किया गया है।
उसमें कहा गया है कि स्वास्थ्य विभाग ने अपने आपातकालीन प्रोटोकॉल सक्रिय कर दिए हैं और किसी भी चिकित्सा आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।
उसमें कहा गया है, ‘‘ इस समय शांति और अनुशासन बनाए रखने में जनता का सहयोग महत्वपूर्ण है। आम जनता और विशेष रूप से मीडियाकर्मियों से अनुरोध है कि वे जानकारी साझा करने में जिम्मेदारी बरतें और इस संबंध में सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।’’
उसमें कहा गया है आगे की सूचना केवल आधिकारिक सरकारी चैनलों के माध्यम से साझा की जाएगी।
बयान में प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा के लिए सरकार की प्रतिबद्धता की पुष्टि की गई है।
भाषा राजकुमार माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.