scorecardresearch
Wednesday, 24 April, 2024
होमदेशअधिकारियों ने श्रीनगर में बिना कोई कारण बताए कश्मीर टाइम्स अखबार का दफ्तर सील किया

अधिकारियों ने श्रीनगर में बिना कोई कारण बताए कश्मीर टाइम्स अखबार का दफ्तर सील किया

'कश्मीर टाइम्स' की मालकिन अनुराधा भसीन ने बताया, श्रीनगर में हमारे दफ्तर पर कानूनी प्रक्रिया का पालन किए बिना ताला डाल दिया गया है. (आवंटन) रद्द करने या खाली करने का कोई नोटिस हमें नहीं दिया गया था.

Text Size:

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में अधिकारियों ने कश्मीर टाइम्स अखबार के दफ्तर को सोमवार को सील कर दिया है. दैनिक समाचार पत्र का कार्यालय यहां एक सरकारी इमारत में आवंटित किया गया था.

अखबार के मालिक ने दावा किया कि कानूनी प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया है.

अधिकारियों ने बताया कि संपदा विभाग ने यहां प्रेस एन्क्लेव में स्थित ‘कश्मीर टाइम्स’ का दफ्तर सोमवार को सील कर दिया.

उन्होंने सरकार की कार्रवाई का कोई कारण नहीं बताया.

इस अंग्रेजी अखबार का मुख्यालय जम्मू में है और यह केंद्र शासित प्रदेश के दोनों क्षेत्रों से प्रकाशित होता है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

‘कश्मीर टाइम्स’ की मालकिन अनुराधा भसीन ने बताया, ‘ श्रीनगर में हमारे दफ्तर पर कानूनी प्रक्रिया का पालन किए बिना ताला डाल दिया गया है. (आवंटन) रद्द करने या खाली करने का कोई नोटिस हमें नहीं दिया गया था. ‘

उन्होंने कहा, ‘हम संपदा विभाग गए और उनसे (कार्यालय खाली करने) इस संबंध में आदेश देने को कहा, लेकिन उन्होंने आदेश जारी नहीं किया. इसके बाद हमने अदालत का रुख किया लेकिन वहां से भी कोई आदेश नहीं आया.’

भसीन ने इस कदम को अपने खिलाफ  ‘प्रतिशोध’ बताया, क्योंकि वह सरकार के खिलाफ बोलीं थी और उन्होंने पिछले साल अनुच्छेद 370 हटाने के बाद जम्मू-कश्मीर में मीडिया पर लगाई गईं पाबंदियों के खिलाफ उच्चतम न्यायालय का रुख किया था.

उन्होंने कहा, ‘पिछले साल जिस दिन मैं न्यायालय गई थी, उसी दिन कश्मीर टाइम्स को मिलने वाले राज्य सरकार के विज्ञापनों को रोक दिया गया था.’


यह भी पढ़ें: आखिरकार भारतीय देख सकते हैं कि अब्दुल्ला कश्मीर में समस्या का हिस्सा हैं, न कि समाधान का


 

share & View comments