नयी दिल्ली, 20 मई (भाषा) लेखक अक्षत गुप्ता ‘द हिडन हिंदू’ की सफलता के बाद अपनी नई श्रृंखला ‘द नागा वॉरियर्स’ के साथ ऐतिहासिक कथा साहित्य में उतरने के लिए तैयार हैं। 27 मई को जारी होने वाली श्रृंखला की पहली पुस्तक में प्रसिद्ध नागा साधुओं का एक दिलचस्प चित्रण किया गया है।
गुप्ता अपनी सबसे अधिक बिकने वाली पुस्तक ‘द हिडन हिंदू’ के लिए खासी चर्चा में रहे हैं।
‘द नागा वॉरियर्स’ का प्रकाशन पेंगुइन रैंडम हाउस इंडिया (पीआरएचआई) द्वारा किया गया है।
गुप्ता ने एक बयान में कहा, ‘‘मैं भारत की रहस्यमय यात्रा पर निकले बहादुर नागा योद्धाओं की एक मनोरम नई गाथा पेश करने के लिए उत्सुक हूं। ‘द नागा वॉरियर्स’ सम्मान, नियति और प्राचीन रहस्यों के विषयों की खोज करती है। यह पुस्तक उन लोगों को श्रद्धांजलि देती हैं जिन्होंने धर्म को बरकरार रखा और मोक्ष की मांग की।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हम कश्मीर से कन्याकुमारी तक 10 पवित्र स्थलों पर नागा साधुओं के सम्मान में यज्ञ आयोजित करने की भी योजना बना रहे हैं।’’
1757 की पृष्ठभूमि पर आधारित यह कहानी 111 नागा साधुओं की है जिनकी अगुवाई निडर अजा कर रहे हैं और ये मिलकर गोकुल के मंदिरों की रक्षा के लिए अजेय अफगान सेना का मुकाबला करते हैं।
लेखक अक्षत गुप्ता की ‘द हिडन हिंदू’ श्रृंखला की एक लाख से अधिक प्रतियां बिक चुकी हैं।
भाषा
शफीक नरेश
नरेश
शफीक
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.