scorecardresearch
मंगलवार, 6 मई, 2025
होमदेशऑस्ट्रेलिया और भारत के संबंध पहले कभी इतने मजबूत नहीं रहे: एंथनी अल्बनीज

ऑस्ट्रेलिया और भारत के संबंध पहले कभी इतने मजबूत नहीं रहे: एंथनी अल्बनीज

Text Size:

नयी दिल्ली, छह मई (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आस्ट्रेलिया के अपने समकक्ष एंथनी अल्बनीज को दोबारा प्रधानमंत्री चुने जाने पर मंगलवार को बधाई दी।

दोनों देशों के नेताओं ने भारत और आस्ट्रेलिया के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए नयी ऊर्जा के साथ मिलकर काम करने पर सहमति जताई।

अल्बनीज ने इसका जवाब देते हुए कहा, ‘‘पहले कभी ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच संबंध इतने मजबूत नहीं रहे, जितने अब हैं।’’

उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मैं हमारे क्षेत्र के समृद्ध भविष्य के निर्माण के लिए आने वाले वर्षों में आपके साथ मिलकर काम करने की आशा करता हूं।’’

आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने उन्हें बधाई देने के लिए मोदी को धन्यवाद दिया।

इससे पहले दिन में प्रधानमंत्री मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘अपने मित्र एंथनी अल्बनीज से बात की और उन्हें उनकी पार्टी की ऐतिहासिक जीत पर बधाई दी। हमने भारत तथा ऑस्ट्रेलिया के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने एवं सहयोग के नये क्षेत्रों की तलाश करने के लिए नयी ऊर्जा के साथ मिलकर काम करने पर सहमत जताई।’’

अल्बनीज ऑस्ट्रेलिया के पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जो 21 साल में लगातार दूसरी बार प्रधानमंत्री बने हैं।

भाषा

प्रीति सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments