scorecardresearch
Thursday, 19 September, 2024
होमदेश‘देश की छवि को धूमिल करने की कोशिश’, उपराष्ट्रपति का राहुल पर हमला, बोले- यह काफी दर्दनाक होता है

‘देश की छवि को धूमिल करने की कोशिश’, उपराष्ट्रपति का राहुल पर हमला, बोले- यह काफी दर्दनाक होता है

स्वामी दयानंद सरस्वती की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर परोक्ष रूप से हमला बोला.

Text Size:

नई दिल्ली: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जब कुछ लोग विदेशी धरती पर जाकर भारत की छवि को धूमिल करने का प्रयास करते है तो काफी दुख होता है. उपराष्ट्रपति कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर परोक्ष रूप से हमला कर रहे थे. अपने अभिभाषण में उन्होंने कहा कि ‘देश की छवि पर हमला काफी दर्दनाक होता है’.

स्वामी दयानंद सरस्वती की जयंती के अवसर पर एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपराष्ट्रति जगदीप धनखड़ ने कहा, ‘यह काफी दर्दनाक है. उभरते भारत की छवि को हममें से कुछ लोग विदेशी धरती पर जाकर धूमिल करने की कोशिश करते हैं. इसे रोका जाना चाहिए. यह गलत है. कोई भी व्यक्ति जिसके दिल में भारत के लिए प्यार है, वह हमेशा राष्ट्र के हित में बोलेगा. हमारे नेताओं को उन कमियों को दूर करने के लिए काम करना चाहिए जहां दिक्कते हैं, ना कि विदेशी धरती पर जाकर देश के बारे में गलत बोलना चाहिए.’

‘देश की छवि खराब करने की कोशिश’

अपने संबोधन में उपराष्ट्रपति ने कहा कि कुछ नेताओं का इरादा ही देश की छवि खराब करने की है. धनखड़ ने कहा, ‘स्वामी दयानंद के शब्दों को देश के नेताओं को याद रखना चाहिए.’

बता दें कि उपराष्ट्रपति कांग्रेस नेता राहुल गांधी के लंदन में दिए गए भाषण को लेकर हमला कर रहे थे. बीते दिनों कांग्रेस नेता राहुल गांधी लंदन के एक विश्वविद्यालय में अपना आख्यान देते हुए कहा था कि भारतीय लोकतंत्र हमला का सामना कर रहा है. उन्होंने कहा था, ‘लोकतंत्र के लिए जरूरी ढांचा संसद, स्वतंत्र प्रेस, न्यायपालिका होते हैं. आज यह सब विवश होते जा रहे हैं. इसलिए हम भारतीय लोकतंत्र के मूल ढांचे पर हमले का सामना कर रहे हैं.’

कांग्रेस नेता ने आगे कहा था, ‘बड़े पैमाने पर राजनीतिक नेताओं के फोन में पेगासस है. मेरे फोन में भी पेगासस था. भारत में विपक्षी नेताओं को निशाना बनाया जा रहा है.’


यह भी पढ़ें: बृजभूषण सिंह के गढ़ गोंडा में कुश्ती के आयोजन को लेकर खड़ा हुआ विवाद, पहलवानों ने की जगह बदलने की मांग


share & View comments