scorecardresearch
Sunday, 19 January, 2025
होमदेश‘जबरन वेश्यावृति कराने की कोशिश’, गाजियाबाद की डांसर के साथ तीन दिनों तक नशीला पदार्थ देकर बलात्कार

‘जबरन वेश्यावृति कराने की कोशिश’, गाजियाबाद की डांसर के साथ तीन दिनों तक नशीला पदार्थ देकर बलात्कार

पुलिस का कहना है कि महिला को आगरा में एक शो में परफॉर्म करने के लिए बुलाया गया था. वहां पहुंचने पर उन्हें आरोपी विनय गुप्ता के फ्लैट पर ले जाया गया, जहां उसकी पत्नी ने कथित तौर पर पीड़िता को नशीला पदार्थ मिलाकर ड्रिंक पिलाई.

Text Size:

आगरा: गाजियाबाद के एक क्लब की डांसर को आगरा के ताजगंज इलाके के एक फ्लैट में तीन दिनों तक बंधक बनाकर रखा गया और उनका बलात्कार किया गया. शुक्रवार देर रात भागने में सफल होने के बाद पीड़िता ने ताजगंज थाने में अपराध की रिपोर्ट दर्ज कराई. आरोपी विनय गुप्ता और उसकी पत्नी मीरा, जिस पर महिला को उकसाने का आरोप है, दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. दंपत्ति पर अवैध रूप से बंधक बनाने, बलात्कार और नशीला पदार्थ देने सहित कई आरोप हैं.

पुलिस के अनुसार, गाजियाबाद के लोनी की रहने वाली पीड़िता ने कहा कि विनय गुप्ता ने इवेंट मैनेजर के जरिए उनसे संपर्क किया, जिसने उन्हें आगरा में एक डांस शो में परफॉर्म करने का ऑफर दिया था. वे आठ अक्टूबर को शहर पहुंचीं और उन्हें राजकमल अपार्टमेंट में विनय के फ्लैट में ले जाया गया, जहां उसकी पत्नी मीरा भी मौजूद थी.

मीरा ने कथित तौर पर पीड़िता को नशीला पदार्थ मिलाकर एक ड्रिंक दी, जिससे वे बेहोश हो गईं. जब उन्हें होश आया, तो वे एक कमरे में बंद थीं. अगले तीन दिनों में विनय गुप्ता ने कथित तौर पर डांसर का कई बार बलात्कार किया, जबकि मीरा ने उसे बंधक बनाए रखने में मदद की. इस पूरी घटना के दौरान, गुप्ता ने पीड़िता पर वेश्यावृति में शामिल होने का दबाव डाला और उसे वादा किया कि अगर वे मान जाती हैं तो उन्हें बहुत पैसे दिए जाएंगे. विनय ने धमकी दी कि जल्द ही फ्लैट पर ग्राहक आ जाएंगे.

पीड़िता शुक्रवार रात फ्लैट से भागने में कामयाब रहीं और ताजगंज पुलिस स्टेशन पहुंचीं. पुलिस ने तुरंत फ्लैट पर छापा मारकर विनय और मीरा गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया.

जांच का नेतृत्व तक रहे सहायक पुलिस आयुक्त सैयद अरीब अहमद ने खुलासा किया कि प्रारंभिक निष्कर्षों से संकेत मिलते हैं कि आरोपी दंपत्ति अपने अपार्टमेंट से सेक्स रैकेट चला रहे थे और कथित तौर पर यह जोड़ा महिलाओं को वेश्यावृति में धकेलने में शामिल था.

पुलिस ने बताया कि राजकमल अपार्टमेंट के निवासियों ने पहले भी फ्लैट में संदिग्ध गतिविधियों के बारे में चिंता जताई थी, क्योंकि वहां अक्सर लोगों का आना-जाना लगा रहता था. गिरफ्तारी की रात आरोपियों ने कथित तौर पर शुरुआत में अधिकारियों को डराने-धमकाने की भी कोशिश की.

मीडिया से बात करते हुए एसीपी अहमद ने कहा कि अपार्टमेंट का नियमित रूप से अवैध गतिविधियों के लिए इस्तेमाल किए जाने का संदेह है और कानून प्रवर्तन अब आस-पास के फ्लैटों में इसी तरह की गतिविधियों के लिए इलाके की निगरानी कर रहा है. उन्होंने कहा कि जांच जारी है और अगर मामले में और लोग शामिल पाए जाते हैं तो और गिरफ्तारियां हो सकती हैं.

ताजगंज में पहली घटना नहीं

पिछले पांच सालों में ताजगंज में ऐसी कई घटनाएं हुई हैं. 2023 में एक मसाज पार्लर पर छापेमारी में वेश्यावृत्ति के गिरोह का पता चला, जहां युवा महिलाओं को मॉडलिंग करियर का झांसा दिया जाता था. 2020 में ताजगंज के एक लग्जरी होटल में एक हाई-प्रोफाइल सेक्स ट्रैफिकिंग ऑपरेशन का पर्दाफाश हुआ, जिसमें विदेशियों और होटल मालिक सहित कई लोगों की गिरफ्तारी हुई. 2019 में अधिकारियों ने फतेहाबाद रोड पर एक किराए के घर से चल रहे एक अवैध वेश्यावृत्ति गिरोह को ध्वस्त कर दिया, जिसमें कई महिलाओं को बचाया गया, जिन्हें जबरन सेक्स वर्क में धकेला गया था.

सूत्रों से जानकारी मिली है कि ताजगंज में सेक्स तस्करी और सेक्स वर्क बड़े पैमाने पर फैले हुए हैं. उन्होंने कहा कि महंगी इमारतों में हाई-एंड फ्लैट्स को बहुत ज़्यादा किराए पर दिया जा रहा है, जहां महिलाओं का नियमित रूप से अवैध गतिविधियों के लिए शोषण किया जाता है. ताजगंज इलाके में किराए की कीमतें बहुत ज़्यादा बढ़ गई हैं, जो नोएडा के समृद्ध इलाकों के किराए से भी ज़्यादा हैं. कुछ मामलों में किराए की जगहों को अस्थायी स्पा में बदल दिया जाता है, जो सेक्स वर्क के लिए काम करते हैं.

सूत्रों ने बताया कि लगातार रिपोर्ट के बावजूद, अधिकारी अक्सर सीमित कार्रवाई करते हैं, जिससे सतही जांच होती है. अपराधी अक्सर ठिकाने बदलते रहते हैं, जिससे अवैध गतिविधियां जारी रहती हैं, जबकि मूल मुद्दे अनसुलझे रह जाते हैं.

एसीपी अरीब अहमद ने कहा कि पुलिस इलाके में अवैध संचालन पर नकेल कसने के लिए प्रयास तेज कर रही है.

(इस रिपोर्ट को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: बाबा सिद्दीकी हत्या मामले में मुंबई पुलिस ऐक्टिव, ‘लॉरेंस बिश्नोई लिंक’ की कर रही जांच


 

share & View comments