नोएडा (उप्र), 13 मई (भाषा) नोएडा में एक समाचार चैनल के चेयरमैन और कारोबारी से एक व्यक्ति ने कथित रूप से खुद को खालिस्तानी आतंकवादी बताकर 25 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि सेक्टर-23 निवासी शैलेंद्र शर्मा की ओर से मंगलवार को की गई शिकायत की जांच सहायक पुलिस आयुक्त विवेक रंजन राय कर रहे हैं।
पुलिस के अनुसार शिकायत में दावा किया गया कि शर्मा को मंगलवार को एक व्हॉट्सऐप कॉल आया और फोन करने वाले ने खुद को खालिस्तानी आतंकवादी कुलवीर सिंह सिद्धू बताया।
शिकायतकर्ता ने पुलिस को व्हॉट्सऐप कॉल पर हुई बातचीत का वीडियो सौंपा है जिसमें कॉल करने वाले को 25 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगते और यह कहते हुए सुना जा सकता है कि, ‘‘मेरे बारे में अपने एनआईए, दिल्ली पुलिस से पूछ लेना, मुझ पर 10 लाख रुपये का इनाम है।’’
शिकायत में आरोप लगाया गया कि कॉल करने वाले ने उनके घर पर ग्रेनेड से हमला करने की धमकी भी दी है।
पुलिस ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज करने से पहले सहायक पुलिस आयुक्त मामले की जांच कर रहे हैं। पुलिस को शक है कि इस घटना के पीछे शरारती तत्व हो सकते हैं।
भाषा सं. खारी वैभव
वैभव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.