scorecardresearch
Monday, 20 January, 2025
होमदेशअपराधबंगाल में विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन के काफिले पर हमला, नड्डा ने कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल

बंगाल में विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन के काफिले पर हमला, नड्डा ने कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल

मुरलीधरन ने कहा कि वब पश्चिम मिदनापुर में पार्टी के उन कार्यकर्ताओं से मिलने गये था जिन पर हमला किया गया है और जिनके घरों में तोड़फोड़ की गई है.

Text Size:

कोलकाता : केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री वी. मुरलीधरन की कार पर पश्चिम मिदनापुर जिले के पंचकुरी गांव में बृहस्पतिवार को हमला किया गया. वह भगवा दल के कार्यकर्ताओं के खिलाफ चुनाव बाद कथित रूप से हिंसा के सिलसिले में इलाके का दौरा कर रहे थे. हमले को लेकर भाजपा अध्यक्ष ने राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं.

भाजपा अध्यक्ष जेपी ने नड्डा ने ट्वीट कर कहा है कि पश्चिम मिदनापुर में केंद्रीय मंत्री वी. मुरलीधरन जी के क़ाफ़िले पर टीएमसी के कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया हमला बहुत ही निंदनीय है।मैंने कल ही कहा था कि बंगाल में लॉ एंड आर्डर पूरी तरह ध्वस्त हो चुका है. जहां भारत सरकार के मंत्री पर हमला हो जाय, वहां आम जनता की क्या स्थिति होगी?

मुरलीधरन ने ट्विटर पर आरोप लगाया कि उनके काफिले पर हमले में ‘टीएमसी के गुंडों’ का हाथ है.

मुरलीधरन ने कहा, ‘मैं पश्चिम मिदनापुर में पार्टी के उन कार्यकर्ताओं से मिलने गया था जिन पर हमला किया गया है और जिनके घरों में तोड़फोड़ की गई है. मैं अपने काफिले के साथ एक घर से दूसरे घर जा रहा था और तभी लोगों का एक समूह अचानक हमारी ओर बढ़ने लगा तथा हमला कर दिया.’

मंत्री ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘मैं सुरक्षित हूं, लेकिन मेरा चालक जख्मी हो गया और कुछ कारों की खिड़कियां टूट गईं.’

मंत्री के साथ मौजूद भाजपा के राष्ट्रीय सचिव राहुल सिन्हा ने दावा किया कि पुलिसकर्मियों की मौजूदगी के बावजूद हमला हुआ.

पश्चिमी मिदनापुर में कोतवाली थाने के एक अधिकारी ने बताया कि वे मंत्री के काफिले पर हमले की घटना की जांच कर रहे हैं.

उन्होंने कहा, ‘यह आज दोपहर करीब साढ़े 12 बजे तब हुआ जब कुछ अज्ञात लोगों ने मंत्री के काफिले पर हमला कर दिया.’

पुलिस अधिकारी ने कहा कि अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है और न ही किसी को हिरासत में लिया गया है.

(भाषा के इनपुट्स के साथ)

share & View comments