scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमदेशपाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान के हमले पर भारत ने कहा- 'घटनाक्रम पर हम नजर रख रहे हैं'

पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान के हमले पर भारत ने कहा- ‘घटनाक्रम पर हम नजर रख रहे हैं’

पंजाब पुलिस ने गोलीबारी की घटना में सात लोगों के घायल होने और एक व्यक्ति के मारे जाने की पुष्टि की है. पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान मुअज्जम नवाज के रूप में हुई है.

Text Size:

नई दिल्ली: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के घायल होने की घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए भारत ने गुरुवार को कहा कि वह घटनाक्रम पर कड़ी नजर रखे हुए है.

वजीराबाद में पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान की रैली में फायरिंग पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, ‘यह एक ऐसी घटना है जो अभी-अभी हुई है. हम इस पर करीब से नजर बनाए हुए हैं और घटनाक्रम पर निगाह रखेंगे.’

स्थानीय मीडिया एआरवाई न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, इमरान खान पाकिस्तान के वजीराबाद में सत्तारूढ़ गठबंधन के खिलाफ अपने मार्च के दौरान गोलीबारी की घटना में घायल हो गए हैं.

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, मार्च के दौरान गोलियां चलाने के आरोप में पुलिस द्वारा पकड़े गए संदिग्ध ने कहा है कि वह पीटीआई अध्यक्ष इमरान खान को मारना चाहता था क्योंकि ‘वह जनता को गुमराह कर रहा था.’

जब पुलिस ने पूछा कि उसने अपराध क्यों किया, तो शूटर ने कहा, ‘इमरान खान लोगों को गुमराह कर रहे थे और मैं इसे बर्दाश्त नहीं कर सकता था इसलिए मैंने उन्हें मारने की कोशिश की. मैंने उन्हें मारने की पूरी कोशिश की. मैंने केवल इमरान खान को मारने की कोशिश की, किसी और को नहीं.’

सोशल मीडिया पर शेयर किए गए शूटर के एक वीडियो में वो कहता दिख रहा है, ‘मैंने यह सोचा क्योंकि अज़ान हो रही थी और दूसरी तरफ, इमरान खान अपना कंटेनर निकाल रहे थे और शोर हो रहा था. मेरी अंतरात्मा को यह मंजूर नहीं था. मैंने यह अचानक फैसला किया. मैंने इमरान खान के खिलाफ साजिश रची. जिस दिन उन्होंने लाहौर से अपने लॉन्ग मार्च की शुरुआत की. मैंने अपना मन बना लिया कि मैं उसे जिंदा नहीं छोड़ूंगा.’

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कि क्या साजिश में कोई और शामिल था, शूटर ने कहा, ‘मैंने अकेले यह साजिश रची है और इसमें कोई और शामिल नहीं है. मैं एक बाइक पर आया था और मैंने इसे अपने चाचा की दुकान पर खड़ा कर दिया था. उनका एक मोटरसाइकिल शोरूम है.’

पीटीआई के अतिरिक्त महासचिव उमर अयूब खान ने इमरान खान के स्वास्थ्य पर अपडेट देते हुए ट्वीट किया कि इमरान खान का लाहौर के शौकत खानम अस्पताल में ऑपरेशन किया जा रहा है. उन्होंने लिखा, ‘इंशाअल्लाह, ऑपरेशन के बाद डॉक्टर संक्षिप्त जानकारी देंगे. खान साहब और हमारे सभी घायल सहयोगियों के पूर्ण और शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना की जरूरत है.’

पंजाब पुलिस ने गोलीबारी की घटना में सात लोगों के घायल होने और एक व्यक्ति के मारे जाने की पुष्टि की है. पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान मुअज्जम नवाज के रूप में हुई है.

इस बीच, पाकिस्तान के सूचना मंत्री मरियम औरंगजेब ने पंजाब पुलिस से तुरंत अपराध स्थल की घेराबंदी करने और जांच के उद्देश्य से इमरान खान के कंटेनर को सील करने का आग्रह किया है.

पीएमएल-एन सुप्रीमो नवाज शरीफ ने भी इमरान खान और पार्टी सदस्यों पर गोलीबारी की घटना की निंदा की है.

पीटीआई ने एक बयान में कहा था कि इमरान खान सुरक्षित हैं और उन्हें अस्पताल ले जाया जा रहा है. फायरिंग की घटना के दौरान लगी चोटों के कारण खून से लथपथ फैसल जावेद खान ने कहा कि वह इमरान खान की ‘हत्या के प्रयास’ में घायल हो गए थे.

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह से रिपोर्ट मांगी है. उन्होंने आंतरिक मंत्री को पंजाब के मुख्य सचिव और आईजीपी पंजाब से रिपोर्ट प्राप्त करने का भी निर्देश दिया है.

पीटीआई महासचिव असद उमर ने कहा कि गोलीबारी की घटना के बाद इमरान खान को लाहौर स्थानांतरित किया जा रहा है. असद उमर ने कहा, ‘इमरान खान को इलाज के लिए लाहौर ले जाया जा रहा है.’


यह भी पढ़ें: पाकिस्तानियों को अपने अधिकारों के लिए खड़े होने की जरूरत है: इमरान खान ने मार्च के छठे दिन कहा


 

share & View comments