अहमदाबाद, 17 मार्च (भाषा) गुजरात के अहमदाबाद में एक आवासीय फ्लैट से सोमवार शाम राज्य के आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) और राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) द्वारा छापेमारी कर 95 किलोग्राम से अधिक सोना और नकदी जब्त की गई, जिसकी कुल कीमत करीब 90 करोड़ रुपये है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
एटीएस के सहायक पुलिस आयुक्त एसएल चौधरी ने कहा, ‘पालडी इलाके में स्थित आविष्कार अपार्टमेंट के एक फ्लैट से करीब 95.5 किलोग्राम सोना, अन्य आभूषण और 60-70 लाख रुपये तक की नकदी जब्त की गई है। आरोपी मेघ शाह और उसके पिता महेंद्र शाह ने कथित तौर पर फ्लैट में करीब 80-90 करोड़ रुपये का तस्करी का सोना और नकदी छिपा रखी थी। इनकी सही कीमत का पता लगाने के लिए गणना की जा रही है।’
भाषा योगेश प्रशांत
प्रशांत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.