भुवनेश्वर, नौ मार्च (भाषा) ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में रविवार को पुलिस के साथ मुठभेड़ में लूट का एक आरोपी घायल हो गया, जिसके खिलाफ एटीएम कार्ड का इस्तेमाल कर लोगों को लूटने का आरोप है। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि आरोपी के दो अन्य सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
अधिकारी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि भुवनेश्वर-पुरी बाईपास पर उक्त गिरोह मौजूद है, जिसके बाद भुवनेश्वर-कटक पुलिस आयुक्तालय के अधिकारियों की एक टीम ने उन्हें पकड़ने के लिए अभियान शुरू किया।
उन्होंने बताया कि पुलिस की टीम को देखकर गिरोह के सदस्यों ने मौके से भागने की कोशिश की और पुलिसकर्मियों पर गोलियां चला दीं।
अधिकारी ने बताया, ‘‘पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक आरोपी के बाएं पैर में गोली लग गई… उसका यहां एम्स में इलाज कराया जा रहा है।’’
पुलिस ने मौके से भागने की कोशिश कर रहे गिरोह के दो अन्य सदस्यों को भी गिरफ्तार कर लिया। उनकी पहचान दीपक कुमार पांडे (24) और अभिषेक कुमार सिंह (32) के रूप में की गयी है और दोनों बिहार के रहने वाले हैं।
उन्होंने बताया कि आरोपियों ने स्वीकार किया है कि वे पिछले तीन दिनों से पुरी में थे और उन्होंने वहां एटीएम से संबंधित धोखाधड़ी की। पुलिस ने बताया कि वे रांची में भी इसी तरह के कई मामलों में वांछित हैं।
पुलिस ने आरोपियों के पास से एक देसी पिस्तौल, एक कारतूस, 12 एटीएम कार्ड, एक कार, तीन मोबाइल फोन, चिपकाने वाला एक पदार्थ, एक चाकू और अन्य आपत्तिजनक सामान जब्त किया है।
उसने बताया कि बडागडा पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।
भाषा प्रीति रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.