scorecardresearch
Thursday, 26 December, 2024
होमदेशआतिशी ने गोविंदपुरी की घटना में मारे गए व्यक्ति के परिजन से मुलाकात की

आतिशी ने गोविंदपुरी की घटना में मारे गए व्यक्ति के परिजन से मुलाकात की

Text Size:

नयी दिल्ली, आठ दिसंबर (भाषा) दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने गोविंदपुरी में एक साझा शौचालय में पानी न डालने पर हुई हिंसक झड़प में मारे गए व्यक्ति के परिजन से मुलाकात की।

आतिशी ने शनिवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उनके प्रति संवेदना व्यक्त की और शहर में सुरक्षा सुनिश्चित करने एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने में ‘‘विफल रहने के लिए’’ केंद्र सरकार की आलोचना की।

आतिशी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शासित केंद्र सरकार के पास दिल्ली में सिर्फ कानून-व्यवस्था को संभालते हुए दिल्लीवालों को सुरक्षा देने का एकमात्र काम है लेकिन वे इसमें पूरी तरह नाकाम रही है, कानून-व्यवस्था को पूरी तरह खत्म कर दिया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘दिल्ली में गोलीबारी, हत्याएं, फिरौती रोजमर्रा की बात हो गई है। अपराधियों में पुलिस का कोई डर नहीं है। लोग न तो घर के बाहर, न ही घर के अंदर सुरक्षित है।’’

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘मेरी भाजपा शासित केंद्र सरकार से अपील है कि वह कानून- व्यवस्था को संभाले, वरना सभी दिल्लीवाले उसे सबक सिखायेंगे…।’’

पुलिस ने बताया कि दक्षिणी दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके में एक साझा शौचालय में पानी नहीं डालने को लेकर पड़ोसियों से हुए झगड़े में कबाड़ का काम करने वाले 18 वर्षीय सुधीर की चाकू गोद कर हत्या कर दी गयी।

भाषा खारी सिम्मी

सिम्मी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments