scorecardresearch
Tuesday, 25 June, 2024
होमदेशआतिशी ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर दिल्ली जल बोर्ड कार्यालय में तोड़फोड़ करने का आरोप लगाया

आतिशी ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर दिल्ली जल बोर्ड कार्यालय में तोड़फोड़ करने का आरोप लगाया

Text Size:

नयी दिल्ली, 16 जून (भाषा) दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं पर दक्षिण दिल्ली में दिल्ली जल बोर्ड कार्यालय में तोड़फोड़ करने का आरोप लगाया।

आतिशी ने साथ ही यह आरोप भी लगाया कि भाजपा राष्ट्रीय राजधानी के लोगों के खिलाफ साजिश कर रही है। उन्होंने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भाजपा दिल्ली के लोगों को परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पानी की गंभीर कमी को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शनों के बीच दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने रविवार को भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं पर दिल्ली जल बोर्ड कार्यालय में तोड़फोड़ करने का आरोप लगाया।

इससे पहले दिन में भाजपा नेताओं ने पानी की कमी को लेकर दिल्ली के विभिन्न इलाकों में आम आदमी पार्टी (आप) सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।

आप की वरिष्ठ नेता ने आरोप लगाया, ‘‘साजिश का पहला हिस्सा हरियाणा में उनकी सरकार के माध्यम से दिल्ली का पानी कम करना था। आज (रविवार) वजीराबाद बैराज खाली पड़ा है, जबकि मुनक नहर को कम पानी मिल रहा है।’

उन्होंने कहा, ‘दक्षिणी दिल्ली के कई हिस्सों में आज सुबह पानी नहीं आया, क्योंकि कल (शनिवार) मुख्य पाइपलाइन जानबूझकर तोड़ दी गई थी। दूसरा कदम, पानी की पाइपलाइन को तोड़ना और आपूर्ति को बाधित करना। तीसरा कदम, जिसका आज खुलासा हुआ, वह यह था कि भाजपा ने दिल्ली जल बोर्ड कार्यालय में हंगामा करने के लिए गुंडे भेजे।’

भाजपा की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई।

आतिशी ने कहा कि दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारी तोड़फोड़ की घटना के संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराएंगे।

उन्होंने सवाल किया, ‘क्या दिल्ली पुलिस प्राथमिकी दर्ज करेगी? क्या दिल्ली के उपराज्यपाल कार्रवाई करेंगे?’

आतिशी ने दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा को भी पत्र लिखकर अगले 15 दिनों के लिए प्रमुख पाइपलाइनों की सुरक्षा और गश्त के लिए कर्मियों की तैनाती का अनुरोध किया है।

भाषा अमित रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments