scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमदेशमीडियम और लंबी दूरी के एथलेटिक्स कोच निकोलई स्नेसारेव NIS पटियाला होस्टल के कमरे में मृत मिले

मीडियम और लंबी दूरी के एथलेटिक्स कोच निकोलई स्नेसारेव NIS पटियाला होस्टल के कमरे में मृत मिले

बेलारूस के 72 वर्षीय स्नेसारेव के मृत शरीर को पोस्टमार्टम के लिये सरकारी अस्पताल में भेजा गया है. वह दो साल के बाद सितंबर के अंत तक इस पद के लिये भारत लौटे थे.

Text Size:

पटियाला: भारत के मध्यम और लंबी दूरी (दौड़) के कोच निकोलई स्नेसारेव शुक्रवार को यहां राष्ट्रीय खेल संस्थान (एनआईएस) में अपने होस्टल के कमरे में मृत पाये गये. भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) ने इसकी जानकारी दी.

बेलारूस के 72 वर्षीय स्नेसारेव के मृत शरीर को पोस्टमार्टम के लिये सरकारी अस्पताल में भेजा गया है. वह दो साल के अंतराल के बाद सितंबर के अंत तक इस पद के लिये भारत लौटे थे.

एएफआई के अध्यक्ष आदिले सुमरिवाला ने कहा, ‘वह आज हुई इंडियन ग्रां प्री 3 के लिये (बेंगलुरू से) एनआईएस आये थे. लेकिन तब वह प्रतियोगिता के लिये नहीं पहुंचे तो शाम को कोचों ने उनके बारे में पूछा और फिर उनका कमरा अंदर से बंद पाया गया. ’

उन्होंने कहा, ‘जब दरवाजा तोड़ा गया तो वह अपने बिस्तर पर पड़े थे. एनआईएस में भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) के डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित किया और साइ की टीम ने उनका मृत शरीर पोस्टमार्टम के लिये सरकारी अस्पताल भेज दिया.’

सुमरिवाला ने कहा, ‘हम उनकी मृत्यु का कारण नहीं जानते हैं. पोस्टमार्टम के बाद ही इसका पता चल पायेगा.’

स्नेसारेव 3000 मीटर स्टीपलचेज एथलीट अविनाश साबले (ओलंपिक के लिये क्वालीफाई कर चुके) और अन्य मध्य एवं लंबी दूरी के धावकों को तोक्यो ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करने की मुहिम के लिये कोचिंग दे रहे थे.

साबले के उन्हें छोड़कर सेना के कोच अमरीश कुमार के मार्गदर्शन में ट्रेनिंग करने का फैसला करने के बाद उन्होंने फरवरी 2019 में भारतीय एथलेटिक्स लंबी एवं मध्य दूरी कोच पद से इस्तीफा दे दिया था.

उनका अनुबंध तब ओलंपिक के अंत तक था, जिसे कोविड-19 महामारी के कारण एक साल के लिये स्थगित कर दिया गया था.


यह भी पढ़ें: किसानों के विरोध प्रदर्शन पर ग्रेटा थनबर्ग की टिप्पणी भारत, स्वीडन के बीच द्विपक्षीय मुद्दा नहीं : विदेश मंत्रालय


 

share & View comments