scorecardresearch
Wednesday, 13 November, 2024
होमदेशपुणे में ‘राम नवमी’ के कारण नास्तिक सम्मेलन स्थगित : आयोजक

पुणे में ‘राम नवमी’ के कारण नास्तिक सम्मेलन स्थगित : आयोजक

Text Size:

पुणे (महाराष्ट्र), 10 अप्रैल (भाषा) पुणे में रविवार को होने वाले एक नास्तिक सम्मेलन को स्थगित कर दिया गया और उसके आयोजकों ने दावा किया कि शहर की पुलिस को आशंका है कि ‘राम नवमी’ के दिन इस कार्यक्रम से कानून व्यवस्था की समस्या पैदा हो सकती है।

बहरहाल, पुलिस ने आयोजकों को लिखे पत्र में इसके लिए ‘राम नवमी’ को कारण नहीं बताया, लेकिन उनसे अपना कार्यक्रम को 24 अप्रैल तक स्थगित करने को कहा है।

देशभर में ‘राम नवमी’ रविवार को मनायी जा रही है।

नास्तिक सम्मेलन के आयोजक समूह ‘भगत सिंह विचारमंच’ के सदस्य नितिन हांडे ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि सातवां ‘नास्तिक सम्मेलन’ 10 अप्रैल को महाराष्ट्र के पुणे में एस एम जोशी हॉल में होना था।

आयोजकों ने आठ अप्रैल को यहां विश्रामबाग पुलिस थाने को यह बताने के लिए पत्र भेजा था कि ऐसा एक कार्यक्रम रविवार को आयोजित किया जाएगा।

इस बीच, सहायक पुलिस आयुक्त (विश्रामबाग मंडल) रमाकांत माने ने बताया कि आयोजकों को पत्र भेजा गया था, जिसमें उनसे कार्यक्रम को स्थगित करने और इस बीच कार्यक्रम के बारे में विवरण पुलिस कार्यालय को सौंपने के लिए कहा गया है।

पत्र में कहा गया है, ‘‘अत: सम्मेलन 10 अप्रैल के बजाय 24 अप्रैल को होना चाहिए और पुलिस को लिखि में कार्यक्रम के बारे में विवरण दिया जाए और यह बताया जाए कि वक्ता क्या भाषण देंगे।’’

भाषा गोला सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments