scorecardresearch
Friday, 26 April, 2024
होमदेशअपराधआधी रात को बदमाशों ने दिल्ली के कश्मीरी गेट इलाके में की गोलीबारी, पुलिस ने कहा-जांच जारी है

आधी रात को बदमाशों ने दिल्ली के कश्मीरी गेट इलाके में की गोलीबारी, पुलिस ने कहा-जांच जारी है

उत्तरी दिल्ली के थाना मोरी गेट में रविवार रात कूचा मोहतर खान इलाके में कथित तौर पर कुछ अज्ञात लोगों ने कुछ राउंड फायरिंग की और वाहनों में तोड़फोड़ की.

Text Size:

नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली के थाना मोरी गेट में रविवार रात कूचा मोहतर खान इलाके में कथित तौर पर कुछ अज्ञात लोगों ने कई राउंड फायरिंग की और वाहनों में तोड़फोड़ की. स्थानीय लोगों का यह भी कहना है कि कई घरों में बदमाशों ने घुसकर तोड़फोड़ की और महिलाओं के साथ मारपीट भी की है.

दिल्ली पुलिस ने कहा है, ‘प्रारंभिक जांच से पता चला कि कल रात जब बदमाशों का एक समूह मोरी गेट में दूसरे समूह के कुछ लोगों की तलाश कर रहा था तब उन्होंने वाहनों में तोड़फोड़ की, हवा में कुछ राउंड फायरिंग की. इससे पहले दोनों समूहों में झड़प हुई थी. अभी तक कोई सीसीटीवी फुटेज नहीं मिली है, जांच जारी है.’

समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया, ‘वो लोग तोड़फोड़ करते हुए अंदर आए, हंगामा मचाया. उन्होंने कई घरों में भी तोड़फोड़ की. करीब 25-30 लोग थे.’

मीडिया में आई खबरों के मुताबिक रविवार रात 12.30 बजे दर्जनभर हथियार बंद बदमाशों ने मोरी गेट स्थित मोहतर खां गली के अंदर गाड़ियों के साथ तोड़फोड़ की. स्थानीय लोगों के मुताबिक लोगों ने कई राउंड फायरिंग भी की और कई महिलाओं ने मीडिया को बताया कि बदमाश कैसे कुंडियां तोड़कर घरों में घुसे, इस दौरान उन्होंने बच्चों और महिलाओं के साथ मारपीट भी की.

महिलाओं ने बातचीत में कहा कि बदमाशों ने घरों में सामान भी तोड़ा जिसकी वजह से इलाके के लोगों में काफी दहशत है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

यह पूछे जाने पर कि क्यों और कैसे हुआ लोगों ने मीडिया के यह भी बताया कि बदमाश कौन थे, कहां से आए थ इसकी जानकारी नहीं है. जिस समय यह वारदात हुई लोग घरों में सोए हुए थे.

गोलियों की आवाज से लोगों की नींद तो खुली लेकिन वो घरों से बाहर नहीं निकले. गली में गोलियों के खोल बिखरे हुए मिले हैं. घटना के बाद भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंची जांच जारी है.

share & View comments