पुणे, 20 जुलाई (भाषा) पुणे में 25 वर्षीय महिला से कथित तौर पर छेड़खानी करने के आरोप में एक ज्योतिषी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना कुछ दिन पहले धनकवाड़ी इलाके में आरोपी अखिलेश लक्ष्मण राजगुरु (45) के कार्यालय में घटी।
उन्होंने बताया कि महिला एक कॉलेज छात्रा है। उन्होंने बताया कि महिला अपने भाई की कुंडली लेकर राजगुरू के कार्यालय गई थी, तब राजगुरू ने कहा कि उसे उसको (महिला को) एक वस्तु देनी है और अगले दिन उसे फिर से बुलाया।
पुलिस उपायुक्त मिलिंद मोहिते ने कहा, ‘जब अगले दिन वह उनके कार्यालय गई, तो ज्योतिषी ने कथित तौर पर उसके साथ छेड़खानी की। शिकायत के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।’
अधिकारी ने बताया कि भारतीय न्याय संहिता की धाराओं तथा काला जादू अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।
भाषा
शुभम दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.