scorecardresearch
Saturday, 6 September, 2025
होमदेशदुबई से वाहन चोरी गिरोह चला रहे सरगना का सहयोगी दिल्ली से गिरफ्तार

दुबई से वाहन चोरी गिरोह चला रहे सरगना का सहयोगी दिल्ली से गिरफ्तार

Text Size:

नयी दिल्ली, छह सितंबर (भाषा) दिल्ली-एनसीआर में महंगे वाहनों की चोरी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को चांद बाग इलाके से गिरफ्तार किया गया है। गिरोह का सरगना दुबई में रहता है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर निवासी रिजवान के रूप में हुई है जो अपने सौतेले पिता ताज मोहम्मद उर्फ ​​ताजू के साथ मिलकर वाहन चोरी करता था। ताजू को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है, तथा उसका एक अन्य साथी मेरठ का अफजल भी था।

अधिकारियों ने बताया कि रिजवान को कथित सरगना आमिर पाशा ने भर्ती किया था और उसके पास से चोरी की दो गाड़ियां, डुप्लीकेट रिमोट चाबियां और एक ‘‘ओबीडी स्कैनर’’ बरामद किया गया।

पुलिस उपायुक्त (अपराध शाखा) संजीव यादव ने बताया, ‘‘आमिर पाशा महंगी कारों को निशाना बनाने के लिए दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों में लोगों की भर्ती कर रहा है। गिरोह कथित तौर पर उन्नत स्कैनिंग उपकरणों और की-प्रोग्रामिंग टूल्स का इस्तेमाल करके वाहन सुरक्षा प्रणालियों को हैक करता था और चोरी के लिए डुप्लीकेट चाबियां तैयार करता था।’’

उन्होंने बताया कि गिरोह ने कथित तौर पर पाशा के निर्देश पर चोरी की गई कारों को विभिन्न खरीदारों को बेच दिया।

अधिकारी ने बताया कि तकनीकी निगरानी और सूचना के आधार पर, रिजवान को गत बुधवार देर रात उसके ठिकाने से गिरफ्तार किया गया।

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार रिजवान आदतन अपराधी है और उसके खिलाफ पहले भी आदर्श नगर, विवेक विहार और सराय रोहिल्ला थानों में वाहन चोरी और सेंधमारी के चार मामले दर्ज हैं।

पुलिस ने बताया कि रिजवान से बरामद ‘एसयूवी’ कार 21 अगस्त को मौर्या एन्क्लेव से और तीन सितंबर को रानी बाग से चोरी की गई थी।

जांच में खुलासा हुआ कि पाशा गिरोह दुबई से संचालित होता है। इस मामले में अब तक कुल नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है और चोरी की 17 कारें बरामद की गई हैं।

भाषा धीरज अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments