scorecardresearch
बुधवार, 14 मई, 2025
होमदेशपहलगाम हमले के बाद आपत्तिजनक टिप्पणी के आरोप में सहायक अध्यापिका निलंबित

पहलगाम हमले के बाद आपत्तिजनक टिप्पणी के आरोप में सहायक अध्यापिका निलंबित

Text Size:

सोनभद्र (उप्र) तीन मई (भाषा) सोनभद्र जिले के एक सरकारी प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत सहायक अध्यापिका को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के संबंध में कथित रूप से सांप्रदायिक एवं विवादास्पद टिप्पणी करने के कारण निलंबित कर दिया गया है।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) मुकुल आनंद पांडेय ने एक आधिकारिक बयान जारी कर कहा कि प्राथमिक विद्यालय, मालोघाट, चोपन में कार्यरत जेबा अफरोज ने अपने फेसबुक एकाउंट पर पहलगाम हमले और आगरा में गुलफाम की हत्या के संबंध में भी आपत्तिजनक टिप्पणी की थीं।

बीएसए ने बताया कि अफरोज ने सोशल मीडिया एकाउंट पर “देश के वफादार हमेशा मुसलमान रहे हैं, गद्दार तो हमेशा संघी ही रहे हैं” जैसे विवादास्पद पोस्ट किए थे।

उन्होंने बताया कि अफरोज का उक्त आचरण सरकारी सेवक आचरण एवं शिक्षक की गरिमा के प्रतिकूल है।

पांडे ने कहा कि उक्त शिक्षिका को निलंबित करने के साथ ही प्रकरण की जांच खंड शिक्षा अधिकारी, म्योरपुर को सौंपी गई है तथा उन्हें 15 दिनों के अंदर जांच रिपोर्ट उपलब्ध करने का निदेश दिया गया है।

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गयी थी, जिनमें से ज्यादातर पर्यटक थे।

भाषा सं आनन्द जोहेब

जोहेब

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments