scorecardresearch
शनिवार, 10 मई, 2025
होमदेशसहायक पुलिस उपनिरीक्षक एवं बिचौलिया 50 हजार रु की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

सहायक पुलिस उपनिरीक्षक एवं बिचौलिया 50 हजार रु की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

Text Size:

जयपुर, 23 अकटूबर (भाषा) भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के एक दल ने बुधवार को जयपुर के खोह नागोरियान थाने के सहायक पुलिस उपनिरीक्षक एवं बिचौलिये को एक परिवादी से 50 हजार रुपये की कथित रिश्वत लेते रंगें हाथों गिरफ्तार कर लिया।

ब्यूरो के बयान के अनुसार यह कार्रवाई जाल बिछाकर की गई और सहायक पुलिस उपनिरीक्षक बलबीर सिंह के सरकारी क्वॉटर की तलाशी में एक लाख 82 हजार रुपये की नकद भी बरामद हुई है।

ब्यूरो के महानिदेशक डॉ रवि प्रकाश मेहरडा ने बताया कि आरोपी सहायक पुलिस उपनिरीक्षक और अनुसंधान अधिकारी बलबीर सिंह ने परिवादी के भाई के विरूद्ध दर्ज मुकदमें में उसे आरोपी नहीं बनाने की एवज में अपने बिचौलिए के जरिये एक लाख रुपये रिश्वत की मांग की थी।

भाषा कुंज नोमान

नोमान

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments