scorecardresearch
Wednesday, 25 December, 2024
होमदेशछत्तीसगढ़ में नक्सलियों से मुठभेड़ में सहायक कमांडेंट शहीद, जवान घायल

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों से मुठभेड़ में सहायक कमांडेंट शहीद, जवान घायल

Text Size:

रायपुर, 12 फरवरी (भाषा) छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में शनिवार को नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का एक सहायक कमांडेंट शहीद हो गया, जबकि एक जवान घायल हुआ है। एक अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि नक्सली शहीद अधिकारी की बुलेट प्रूफ जैकेट और एक-47 रायफल लूट ले गए। उन्होंने कहा कि सुरक्षाकर्मियों की पांच मोटरसाइकिल भी लापता बताई जा रही हैं।

बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी. ने पीटीआई-भाषा को बताया कि घटना सुबह साढ़े नौ बजे जिले के बसागुड़ा पुलिस थाना अंतर्गत पुटकेल गांव में एक छोटी नदी के पास उस वक्त हुई, जब सीआरपीएफ की 168वीं बटालियन का एक गश्ती दल सड़क सुरक्षा ड्यूटी पर निकला था। उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ की 168वीं बटालियन के सहायक कमांडेंट शांति भूषण टिर्की शहीद हो गए, जबकि आंध्र प्रदेश निवासी जवान बी अप्पाराव घायल हो गए।

आईजी ने कहा कि सहायक कमांडेंट जिस मोटरसाइकिल पर सवार थे, उसमें मुठभेड़ के दौरान नक्सलियों ने आग लगा दी और उनकी एके-47 रायफल और बुलेट प्रूफ जैकेट लूट ले गए। उन्होंने कहा कि सुरक्षा बल की पांच मोटरसाइकिल भी लापता हैं और इलाके में तलाशी अभियान जारी है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस घटना को ‘दुर्भाग्यपूर्ण’बताया। रायपुर हवाई अड्डे पर पत्रकारों से बात करते हुए बघेल ने कहा, ‘‘यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। हमारे जवान की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी।’’

आईजी ने कहा कि जब गश्ती दल राजधानी रायपुर से करीब 440 किलोमीटर दूर जंगल में डोंगल चिंता नामक छोटी नदी के निकट घेरा डाल रहा था, तभी माओवादियों ने भारी गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद दोनों तरफ से गोलियां चलीं। उन्होंने बताया कि इस घटना की जानकारी दिये जाने के बाद अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी घटनास्थल पर भेजे गये हैं। स्थिति नियंत्रण में है।

भाषा संतोष उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments