scorecardresearch
Wednesday, 12 March, 2025
होमदेशसहायक प्रशासनिक अधिकारी सवा दो लाख रुपए की संदिग्ध राशि के साथ पकड़ा गया

सहायक प्रशासनिक अधिकारी सवा दो लाख रुपए की संदिग्ध राशि के साथ पकड़ा गया

Text Size:

जयपुर, 12 मार्च (भाषा) राजस्थान के बाड़मेर में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने बुधवार को उपतहसील कार्यालय के सहायक प्रशासनिक अधिकारी को 2.29 लाख रुपए की संदिग्ध राशि के साथ पकड़ा। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी के अनुसार आशीष रंजन विश्वास को संदिग्ध राशि के साथ पकड़ा गया है जो बालोतरा जिले के उपतहसील कार्यालय (दूधवा) में सहायक प्रशासनिक अधिकारी है।

एसीबी के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि गोपनीय सूचना मिली थी कि संदिग्ध अधिकारी आशीष रंजन विश्वास होली के अवकाश को देखते हुए आज अपने कार्यालय में ‘स्टाम्प वेंडर’ एंव ‘डीड राइटर’ तथा अन्य पंजीयन दलालों से हाल में रजिस्टर्ड / पंजीबद्ध दस्तावेजों की कीमत के एक प्रतिशत की दर से बनने वाली कमीशन (रिश्वत) राशि वसूल रहा है।

महानिदेशक के अनुसार यह भी सूचना मिली थी कि आशीष रंजन स्वयं यह राशि नहीं ले जायेगा और वह उसे अपने किसी भरोसेमंद व्यक्ति के मार्फत कार्यालय से पार करायेगा।

आशीष रंजन उपतहसील कार्यालय में रजिस्ट्री पंजीयन का कार्य करता है।

महानिदेशक के मुताबिक ब्यूरो की टीम ने नियमानुसार आकस्मिक छापा मारा और आशीष रंजन को उसके कार्यालय में ही 2,29,000 रुपए की संदिग्ध राशि के साथ पकड़ा। मामले में आगे कार्रवाई जारी है।

ब्यूरो का कहना है कि आरोपी अधिकारी इस राशि के बारे में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया।

भाषा पृथ्वी कुंज

राजकुमार

राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments