scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशविधानसभा अध्यक्ष का चुनाव नहीं कराया जा सकता : महाराष्ट्र के राज्यपाल

विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव नहीं कराया जा सकता : महाराष्ट्र के राज्यपाल

Text Size:

मुंबई, 16 मार्च (भाषा) महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के राज्य विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव कराने के लिए मंजूरी देने से इनकार करने पर राज्य सरकार के साथ उनका टकराव और बढ़ गया है।

सूत्रों ने बताया कि राज भवन के एक अधिकारी ने मंगलवार को राज्य सरकार को सूचित किया कि चुनाव कराने की तारीख तय नहीं की जा सकती क्योंकि यह मामला अदालत में विचाराधीन है।

नाना पटोले के कांग्रेस की महाराष्ट्र ईकाई का अध्यक्ष पद संभालने के लिए विधानसभा अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद पिछले साल फरवरी से यह पद रिक्त है।

शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस की महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार ने शुरुआत में कोश्यारी से मांग की थी कि वह नौ मार्च को चुनाव कराने की अनुमति दें और बाद में विधानसभा के मौजूदा बजट पत्र के दौरान 16 मार्च को चुनाव कराने की अनुमति मांगी थी।

सूत्रों ने बताया, ‘‘राज्य के संसदीय मामलों के विभाग के प्रभारी सचिव को मंगलवार को राज्यपाल के प्रधान सचिव ने सूचित किया कि चुनाव कराने की तारीख तय नहीं की जा सकती क्योंकि यह मामला अदालत के विचाराधीन है।’’

पटोले ने मंगलवार को अध्यक्ष का चुनाव कराने की तारीख को मंजूरी देने में ‘‘देरी’’ के लिए कोश्यारी की आलोचना की थी। उन्होंने कहा था कि कांग्रेस ने अध्यक्ष पद के लिए अपने उम्मीदवार का नाम तय कर लिया है और चुनाव की तारीख आने के बाद वह इसकी घोषणा करेगी।

गौरतलब है कि एमवीए सरकार और कोश्यारी के बीच पूर्व में विभिन्न मुद्दों को लेकर वाकयुद्ध चला है।

भाषा गोला सिम्मी

सिम्मी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments