scorecardresearch
बुधवार, 23 अप्रैल, 2025
होमदेशविधानसभा चुनाव: उत्तर प्रदेश के नकदी और मादक पदार्थों की रिकॉर्ड जब्ती की गई

विधानसभा चुनाव: उत्तर प्रदेश के नकदी और मादक पदार्थों की रिकॉर्ड जब्ती की गई

Text Size:

नयी दिल्ली, तीन मार्च (भाषा) उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के आधिकारिक कार्यक्रम की गत आठ जनवरी को घोषणा होने के बाद से रिकॉर्ड 328 करोड़ रुपये मूल्य की नकदी, शराब और मादक पदार्थ जब्त किए गए जिनका उपयोग मतदाताओं को प्रलोभन देने के लिए होना था।

निर्वाचन आयोग के सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

सूत्रों ने बताया कि पांचों चुनावी राज्यों उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर से 1,039.50 करोड़ रुपये की कुल बरामदगी की गई। इसमें 571.34 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ शामिल थे।

पंजाब, गोवा और उत्तराखंड में मतदान संपन्न हो चुका है, हालांकि उत्तर प्रदेश और मणिपुर में अभी एक-एक चरण का मतदान होना शेष है।

सूत्रों ने कहा कि निर्वाचन आयोग प्रलोभन मुक्त चुनाव कराने और धनबल, शराब और तोहफे बांटने के अनुचित माध्यमों पर अंकुश लगाने पर विशेष जोर देता आ रहा है।

उत्तर प्रदेश में कुल 128 पर्यवेक्षक (चुनावी खर्च) तैनात हैं ताकि गहन निगरानी की जा सके।

उत्तर प्रदेश में छह चरणों का मतदान संपन्न हो चुका है। सातवें और अंतिम चरण का मतदान सात मार्च को होना है।

भाषा हक हक माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments