scorecardresearch
Thursday, 9 January, 2025
होमदेशविधानसभा चुनाव : नोएडा में 13 उम्मीदवारों का नामांकन निरस्त

विधानसभा चुनाव : नोएडा में 13 उम्मीदवारों का नामांकन निरस्त

Text Size:

नोएडा, 24 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश में होने वाले प्रथम चरण के विधानसभा चुनाव के नामांकन प्रक्रिया के तहत आज जनपद गौतमबुद्ध नगर के तीनों विधानसभाओं के 52 उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों की जांच की गयी और 13 नामांकन निरस्त किए गए । एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।

जिला सूचना अधिकारी राकेश चौहान ने बताया कि जनपद गौतमबुद्ध नगर की तीनों विधानसभा क्षेत्रों में 52 उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया था। उन्होंने बताया कि नोएडा, दादरी और जेवर क्षेत्र में क्रमश: 23, 16 तथा 13 उम्मीदवारों ने नामांकन भरा था ।

अधिकारी ने बताया कि नमांकन पत्र की जांच में कमी पाये जाने के बाद कुल 13 उम्मीदवारों का नामांकन प्रपत्र निरस्त किये गये ।

भाषा सं रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments