scorecardresearch
Wednesday, 16 July, 2025
होमदेशचार राज्यों में विस उपचुनाव : शाम पांच बजे तक 50 प्रतिशत से अधिक मतदान

चार राज्यों में विस उपचुनाव : शाम पांच बजे तक 50 प्रतिशत से अधिक मतदान

Text Size:

नयी दिल्ली, 20 नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश, पंजाब, केरल और उत्तराखंड में 15 विधानसभा सीट पर उपचुनाव में बुधवार को हिंसा की छिटपुट घटनाओं और पुलिस अधिकारियों के खिलाफ अनियमितताओं और सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग की शिकायतों के बीच शाम पांच बजे तक 50 प्रतिशत से अधिक मतदान दर्ज किया गया।

समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव की पुलिस अधिकारियों के खिलाफ मतदाता पहचान-पत्र और आधार पहचान-पत्र की जांच करने को लेकर शिकायत पर कार्रवाई करते हुए निर्वाचन आयोग ने उसके दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वाले उत्तर प्रदेश के पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित करने का आदेश दिया।

निर्वाचन अधिकारियों ने कहा कि उत्तर प्रदेश में शाम पांच बजे तक करीब 50 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

निर्वाचन आयोग द्वारा शाम 5 बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक , गाजियाबाद (33.30 प्रतिशत), कटेहरी (56.69 प्रतिशत), खैर (46.43 प्रतिशत), कुंदरकी (57.32 प्रतिशत), करहल (53.92 प्रतिशत), मझवां (50.41 प्रतिशत), मीरापुर (57.02 प्रतिशत), फूलपुर (43.43 प्रतिशत), सीसामऊ (49.03 प्रतिशत) में मतदान हुआ।

समाजवादी पार्टी (सपा) ने दावा किया कि कुछ जगहों पर पुलिसकर्मी लोगों की पहचानपत्रों की जांच कर रहे हैं और उन्हें मतदान करने से रोक रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बुर्का पहने महिला मतदाताओं की पहचान की जांच के लिए निर्वाचन आयोग से हस्तक्षेप करने की भी मांग की, उसने दावा किया कि उनकी पहचान उनके चेहरे से मेल नहीं खाती।

उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने कहा कि शिकायतों पर ध्यान देते हुए चुनाव ड्यूटी पर तैनात पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि कानपुर और मुजफ्फरनगर में दो-दो और मुरादाबाद में एक पुलिस कर्मी को निलंबित किया गया है।

उत्तर प्रदेश में मीरापुर विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान के दौरान ककरोली गांव में दो समूहों के बीच टकराव के बाद पथराव की घटना सामने आई।

मुजफ्फरनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और ‘‘हल्का बल’’ प्रयोग करके भीड़ को तितर-बितर किया।

सपा उम्मीदवार सुम्बुल राणा ने आरोप लगाया कि पुलिस पहचान पत्रों की जांच के नाम पर मतदाताओं को परेशान कर रही है।

राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) उम्मीदवार मिथलेश पाल ने संवाददाताओं से कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी मिली है कि निर्वाचन क्षेत्र के बाहर से लोगों को ‘‘फर्जी मतदान’’ के लिए बुलाया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘इन लोगों को मदरसों और विद्यालयों में ठहराया गया है।’’

पाल ने यह भी दावा किया कि ‘‘बुर्का पहनी महिलाओं’’ द्वारा फर्जी मतदान किया जा रहा है।

सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में अखिलेश यादव ने कहा, ‘‘मतदाता पहचान पत्र और आधार कार्ड की जांच करने वाले सभी पुलिस अधिकारियों को वीडियो साक्ष्य के आधार पर तुरंत निलंबित किया जाना चाहिए। पुलिस को आधार आईडी कार्ड या पहचान पत्र की जांच करने का कोई अधिकार नहीं है।’’

विपक्षी पार्टी के दावों का प्रतिकार करते हुए भाजपा प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने कहा कि समाजवादी पार्टी और उसके मुखिया उपचुनाव हारने से डरे हुए हैं।

शुक्ला ने कहा, ‘‘सपा ने मतदाताओं पर भरोसा खो दिया है। इसीलिए उन्होंने उपचुनाव वाले क्षेत्रों में बाहरी उपद्रवी तत्वों को इकट्ठा किया है। कई मीडिया की खबरों के मुताबिक बुर्का पहनी महिलाओं के चेहरे उनके पहचान पत्र से मेल नहीं खा रहे हैं।’’

पड़ोसी राज्य उत्तराखंड में केदारनाथ सीट पर शाम पांच बजे तक 56.78 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

रुद्रप्रयाग जिले में केदारनाथ विधानसभा सीट इस साल जुलाई में भाजपा विधायक शैला रानी रावत के निधन के कारण रिक्त हुई है।

पंजाब में चार विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनाव में शाम पांच तक 59.67 प्रतिशत मतदान हुआ।

गिद्दड़बाहा सीट पर 78.10 प्रतिशत, डेरा बाबा नानक में 59.80 प्रतिशत, बरनाला में 52.70 प्रतिशत और चब्बेवाल में 48.01 प्रतिशत मतदान हुआ।

डेरा बाबा नानक क्षेत्र के डेरा पठाना गांव में आप और कांग्रेस समर्थकों के बीच एक मामूली झड़प हो गई। दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं के बीच तीखी बहस भी हुई। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया।

गुरदासपुर सांसद एवं उपचुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवार जतिंदर कौर के पति सुखजिंदर सिंह रंधावा ने आरोप लगाया कि आप के इशारे पर कुछ ‘बाहरी लोगों’ ने गांव में उनकी पार्टी के एक कार्यकर्ता की पिटाई की। उन्होंने पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप भी लगाया।

हालांकि, आप उम्मीदवार गुरदीप सिंह रंधावा मौके पर पहुंचे और ने सुखजिंदर सिंह रंधावा के आरोपों को निराधार बताते हुए खारिज किया।

केरल की पलक्कड़ विधानसभा सीट उपचुनाव में बुधवार को शाम 6.49 बजे तक 70.01 प्रतिशत मतदान हुआ, जब 86 प्रतिशत से अधिक मतदान केंद्रों पर मतदान पूरा हो गया था। यह मतदान प्रतिशत 2021 में राज्य में हुए विधानसभा चुनावों में दर्ज 73.83 प्रतिशत मतदान से कम है।

मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी।

भाषा अमित धीरज

धीरज

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments