गुवाहाटी, 30 जनवरी (भाषा) हैदराबाद में आयोजित ‘विंग्स इंडिया 2026’ में असम को ‘आरसीएस-उड़ान (प्राथमिकता क्षेत्र) के तहत सबसे सक्रिय राज्य’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
राज्य की ओर से परिवहन आयुक्त मानवेंद्र प्रताप सिंह ने यह पुरस्कार ग्रहण किया।
मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा, ‘‘हैदराबाद में आयोजित ‘विंग्स इंडिया 2026’ में असम को ‘आरसीएस-उड़ान (प्राथमिकता क्षेत्र) के तहत सबसे सक्रिय राज्य’ का पुरस्कार प्रदान किया गया है, जो मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा के नेतृत्व वाली असम सरकार द्वारा क्षेत्रीय विमानन को मजबूत करने के समन्वित प्रयासों को मान्यता देता है।’’
इस सम्मान पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि यह राज्य के लिए गर्व का क्षण है।
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘यह सब आदरणीय नरेन्द्र मोदी जी के क्षेत्रीय संपर्क पर मजबूत ध्यान और निरंतर समर्थन के कारण संभव हो पाया है। आरसीएस-उड़ान संपर्क का विस्तार कर विकास को गति दे रहा है।’’
अधिकारियों ने कहा कि एशिया के सबसे बड़े नागरिक उड्डयन कार्यक्रम, चार दिवसीय ‘विंग्स इंडिया 2026’ का आरंभ 28 जनवरी को हैदराबाद के बेगमपेट हवाई अड्डे पर हुआ, जो देश के विमानन क्षेत्र के विकास और वैश्विक विमानन के भविष्य को प्रदर्शित करता है।
भाषा सुरभि अविनाश
अविनाश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
