scorecardresearch
Thursday, 26 December, 2024
होमदेशअसम: भारत में घुसने की कोशिश कर रहे दो बांग्लादेशी व्यक्तियों को वापस भेजा गया

असम: भारत में घुसने की कोशिश कर रहे दो बांग्लादेशी व्यक्तियों को वापस भेजा गया

Text Size:

गुवाहाटी, 11 दिसंबर (भाषा) असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने बुधवार को बताया कि दो बांग्लादेशी घुसपैठियों को अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास से गिरफ्तार कर उनके देश वापस भेज दिया गया है।

शर्मा ने हालांकि यह नहीं बताया कि विदेशी नागरिकों ने किस स्थान या क्षेत्र से भारत में प्रवेश करने का प्रयास किया।

शर्मा ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों को पकड़ने के एक और सफल अभियान के तहत दो बांग्लादेशियों को अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास से पकड़ा गया और असम पुलिस द्वारा उन्हें सीमा पार वापस भेज दिया गया।’’

उन्होंने बताया कि विदेशी नागरिकों की पहचान सिमु बेगम और मोहम्मद उज्जल के रूप में हुई है।

असम के श्रीभूमि, कछार, धुबरी और दक्षिण सलमारा-मनकाचर जिले बांग्लादेश के साथ 267.5 किलोमीटर लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा साझा करते हैं।

पूर्वोत्तर राज्यों में भारत-बांग्लादेश सीमा पर तीन एकीकृत जांच चौकी हैं – असम में सुतारकंडी, मेघालय में दावकी और त्रिपुरा में अखौरा – और भारत-भूटान सीमा पर दर्रांगा (असम) में एक जांच चौकी है।

असम के पुलिस महानिदेशक जी.पी. सिंह ने पहले कहा था कि सभी भारतीय पासपोर्ट धारकों को राज्य के प्रवेश स्थलों के माध्यम से संकटग्रस्त बांग्लादेश से लौटने की अनुमति दी जाएगी।

भाषा प्रशांत सिम्मी

सिम्मी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments