गुवाहाटी, सात सितंबर (भाषा) असम के नागांव जिले के धींग में एक नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म के दो फरार आरोपियों को घटना के दो सप्ताह बाद गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
इस घटना को लेकर असम में बड़े पैमाने पर विरोध-प्रदर्शन हुए थे।
पुलिस के मुताबिक, एक आरोपी को पड़ोसी राज्य नगालैंड के दीमापुर से और दूसरे को असम के मोरीगांव से शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया।
मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, “असम पुलिस ने धींग दुष्कर्म कांड के दोनों फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।’
पुलिस के अनुसार, दोनों आरोपियों को पूछताछ के लिए नागांव सदर पुलिस थाने लाया गया है।
यह घटना 22 अगस्त को हुई थी, जिसके बाद से ही दोनों फरार थे।
पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी को अपराध वाली रात को ही गिरफ्तार कर लिया गया था, लेकिन जब घटनाक्रम को समझने के लिए उसे घटनास्थल पर ले जाया गया, तब वह भागने की कोशिश में एक तालाब में कूद गया, जिससे उसकी मौत हो गई।
धींग में 14 वर्षीय एक किशोरी ट्यूशन क्लास के बाद साइकिल से घर लौट रही थी, तभी मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोग आए और उसे सुनसान जगह पर ले जाकर उसके साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया।
इस घटना के बाद राज्य में बड़े पैमाने पर विरोध-प्रदर्शन हुए थे। मुख्यमंत्री ने पुलिस महानिदेशक जीपी सिंह और जल संसाधन मंत्री पीयूष हजारिका को धींग का दौरा करने तथा मामले में तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया था।
भाषा योगेश पारुल
पारुल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.