scorecardresearch
Wednesday, 17 December, 2025
होमदेशअसम राष्ट्रीय रोग नियंत्रण इकाई स्थापित करेगा

असम राष्ट्रीय रोग नियंत्रण इकाई स्थापित करेगा

Text Size:

गुवाहाटी, 23 जुलाई (भाषा) असम सरकार कामरूप मेट्रोपॉलिटन जिले के रानी इलाके में एक राष्ट्रीय रोग नियंत्रण इकाई स्थापित करेगी। राज्य के मंत्री केशब महंत ने शनिवार को यह जानकारी दी।

महंत ने शुक्रवार को इस इकाई की स्थापना के लिए पश्चिम गुवाहाटी के रानी इलाके में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से सटी भूमि का चयन किया।

उन्होंने निर्माण स्थल का दौरा करने के दौरान अधिकारियों को आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करने के निर्देश दिए, ताकि केंद्र स्थापित करने की प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जा सके।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने आयुष्मान भारत योजना के तहत एनसीडीसी केंद्रों की स्थापना के लिए असम सहित पांच राज्यों का चयन किया है।

गुवाहाटी के अलावा देहरादून, भोपाल, अहमदाबाद और बेंगलुरु में एनसीडीसी इकाइयां स्थापित की जाएंगी।

एनसीडीसी केंद्र जापानी इंसेफेलाइटिस, मलेरिया और कोविड-19 जैसे संक्रामक रोगों से जुड़े अनुसंधान, उपचार एवं नियंत्रण पर ध्यान केंद्रित करते हैं।

भाषा पारुल सिम्मी

सिम्मी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments