scorecardresearch
Monday, 17 June, 2024
होमदेशअसम: तीन कोयला खनिक अवैध खदान में फंस गए

असम: तीन कोयला खनिक अवैध खदान में फंस गए

Text Size:

डिब्रूगढ़, 26 मई (भाषा) असम के तिनसुकिया जिले में पटकाई पहाड़ियों की एक अवैध (रैट-होल) खदान में भूस्खलन के बाद कम से कम तीन कोयला खनिक फंस गए हैं। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

जिला प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि जानकारी के मुताबिक, यह घटना लेडो में टिकोक कोयला खदान के अंतर्गत स्थित बारगोलाई और नामदांग के बीच टिकोक-वेस्ट के अवैध खनन स्थल पर देर रात करीब 12.30 बजे हुई।

उन्होंने कहा, ‘‘पटकाई पहाड़ियों में भूस्खलन के बाद तीन कोयला खनिक अवैध ‘रैट-होल’ खदान के अंदर फंस गए हैं। फंसे हुए लोगों में नेपाल के भोजपुर के दावा चेरपा और दो मजदूर मेघालय के हैं, जिनकी पहचान जॉन और फेनाल के रूप में हुई है।’’

अधिकारी ने बताया कि कुल मिलाकर चार कोयला कर्मचारी ‘रैट-होल’ खदान से अवैध कोयला खरीद में लगे हुए थे।

अधिकारी के अनुसार, ‘‘उनमें से तीन खनिक खदान के अंदर चले गए और चौथा कोयला को ढोने में सहायता कर रहा था। अचानक भूस्खलन हुआ, जिससे तीनों खनिक खदान के अंदर फंस गए।’’

अधिकारी ने कहा, ‘‘ऐसा संदेह है कि वे कोयला खदान के अंदर मर गए, लेकिन जब तक हमें उनके शव नहीं मिल जाते, हम इसकी पुष्टि नहीं कर सकते।’’

उन्होंने बताया कि प्रशासन फिलहाल बचाव अभियान चला रहा है और सहायता के लिए कई एजेंसियों को बुलाया जा रहा है।

भाषा सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments