scorecardresearch
मंगलवार, 22 अप्रैल, 2025
होमदेशअसम: सौतेले दादा ने 5,000 रुपये में बेची मासूम बच्ची, पुलिस ने बचाया

असम: सौतेले दादा ने 5,000 रुपये में बेची मासूम बच्ची, पुलिस ने बचाया

Text Size:

गुवाहाटी, 22 अप्रैल (भाषा) असम में सौतेले दादा द्वारा करीब 11 महीने पहले बेच दी गई एक साल की बच्ची को पुलिस ने बचा लिया है और इस मामले में कथित संलिप्तता के लिए दो लोगों को गिरफ्तार किया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

गुवाहाटी पुलिस के उपायुक्त (पूर्व) मृणाल डेका ने संवाददाताओं को बताया कि नाबालिग को 5,000 रुपये में बेचने और खरीदने के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और बच्ची को सुरक्षित बचा लिया गया है।

उन्होंने बताया, ‘‘यहां खेल गांव के पास एक इलाके में रहने वाली बच्ची की मां से कल एक शिकायत मिली थी, जिसमें कहा गया था कि पिछले साल 30 मई को बच्ची का सौतेला दादा उसके पति की अनुपस्थिति में बच्ची का इलाज कराने के बहाने उसे ले गया था।’’

डेका ने बताया कि इसके बाद महिला को पता चला कि उसकी एक महीने की बेटी को उसके सौतेले दादा ने 5,000 रुपये में किसी को बेच दिया।

उन्होंने बताया, ‘‘तदनुसार, बसिस्था पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई। पुलिस की एक टीम ने कामरूप जिले के सोनतली इलाके से बच्ची को बचाया।’’

डीसीपी ने बताया कि पुलिस ने बच्ची के सौतेले दादा और खरीदार को गांव से गिरफ्तार कर लिया है।

भाषा प्रीति माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments