इंफाल, 14 अगस्त (भाषा) असम राइफल्स ने बृहस्पतिवार को मणिपुर में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर एक मोटरसाइकिल रैली का आयोजन किया, जिसमें ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता का जश्न भी मनाया गया।
यह रैली इंफाल पूर्व में मार्जिंग पोलो प्रतिमा से शुरू हुई और इंफाल पश्चिम में कीथेलमानबी गैरिसन पर इसका समापन हुआ।
असम राइफल्स के जवानों सहित लगभग 130 मोटरसाइकिल सवारों ने 32 किलोमीटर लंबी इस रैली में हिस्सा लिया और इसका मुख्य उद्देश्य स्थानीय लोगों में राष्ट्रीय गौरव की भावना पैदा करना था।
महिलाओं समेत स्थानीय लोगों ने भी मोटरसाइकिल पर सवार होकर इस रैली में शिरकत की।
असम राइफल्स के महानिरीक्षक (दक्षिण) रावरूप सिंह ने कहा, ‘‘मणिपुर की भावना जीवंत और सशक्त है। इस मोटरसाइकिल रैली के माध्यम से हम शांति और सौहार्द का संदेश देना चाहते थे। हमें गर्व है कि बड़ी संख्या में लोग इस रैली में शामिल हुए।’’
इस बीच, राज्य के विभिन्न हिस्सों में ‘हर घर तिरंगा’ रैलियां भी आयोजित की गईं, जिनमें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेताओं ने हिस्सा लिया।
पूर्व मुख्यमंत्री ए. बीरेन सिंह ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘आइए गर्व के साथ तिरंगा फहराएं, अपने घरों को इसके रंगों से भर दें और इस स्वतंत्रता दिवस पर हमारे दिल देशभक्ति की भावना से रोशन हों।’’
राज्यपाल अजय कुमार भल्ला ने भी राजभवन में राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
राजभवन ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘स्थानीय स्तर पर तैयार किए गए खादी के ध्वज भारत की आत्मनिर्भरता और हथकरघा विरासत का प्रतीक हैं।’’
राज्यपाल ने लोगों से तिरंगा फहराकर ‘हर घर तिरंगा’ अभियान में शामिल होने का आग्रह किया।
भाषा यासिर पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.