गुवाहाटी, 29 अगस्त (भाषा) असम के पहले गैर-कांग्रेसी मुख्यमंत्री गोलाप बोरबोरा की जन्मशताब्दी के अवसर पर शुक्रवार को आयोजित समारोह में उनके योगदान को याद किया गया।
इस अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल हुए। समाजवादी नेता और स्वतंत्रता सेनानी, बोरबोरा इस पूर्वोत्तर राज्य से राज्यसभा के लिए चुने जाने वाले पहले विपक्षी सदस्य थे।
मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘गोलाप बोरबोरा की जन्मशताब्दी मना रहे हैं, एक ऐसे नेता जिनका जीवन साहस, सादगी और असम के लोगों के प्रति समर्पण का प्रमाण था।’’
मुख्यमंत्री कहा, ‘‘उनके आदर्श चिरस्थायी हैं और सार्वजनिक जीवन में हम सभी के लिए प्रेरणा हैं। इस विशेष अवसर पर मेरी हार्दिक श्रद्धांजलि।’’
शाह समाजवादी नेता के जन्मशताब्दी पर आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
बोरबोरा ने 12 मार्च, 1978 से 4 सितंबर, 1979 तक जनता पार्टी की सरकार का नेतृत्व किया था।
केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में बोरबोरा को श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा, ‘‘दृढ़ समर्पण और निस्वार्थ सेवा के साथ, असम के पहले गैर-कांग्रेसी मुख्यमंत्री गोलाप बोरबोरा ने लोगों के दिलों में एक स्थायी स्थान अर्जित किया है।’’
जन्मशताब्दी मनाने के लिए राज्य सरकार के प्रति आभार व्यक्त करते हुए बोरबोरा के पुत्र पंकज बोरबोरा ने कहा, ‘‘हम आभारी हैं कि राज्य सरकार ने यह पहल की है। हमारे पिता जिन विचारधारा के लिए खड़े थे, वे वर्तमान सरकार के कार्यों में भी परिलक्षित होती हैं।’’
असम की भाजपा इकाई के प्रदेश प्रवक्ता पंकज बोरबोरा ने कहा कि कुछ राज्यों में मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) जैसे कई उपाय असम में जनता पार्टी सरकार के दौरान भी अपनाए गए थे।
पंकज ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘1978 के मंगलदई उपचुनाव से पहले उनकी सरकार के तहत मतदाता सूचियों के गहन पुनरीक्षण, जो वर्तमान एसआईआर के समान ही था, के कारण अवैध बांग्लादेशियों का मुद्दा मुद्दा सामने था। वह अन्य 60 विधानसभा क्षेत्रों में भी ऐसा ही पुनरीक्षण करना चाहते थे।’’
उन्होंने कहा, ‘‘अगर यह पुनरीक्षण किया गया होता, तो अवैध बांग्लादेशियों की समस्या इस स्तर तक नहीं बढ़ी होती।’’
भाषा संतोष माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.